-1060 स्टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम
-सैटर्डे को है इंटरमीडिएट में केमिस्ट्री फर्स्ट का पेपर
GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में फ्राइडे को हाईस्कूल का एक भी एग्जाम नहीं था। इंटरमीडिएट में आर्ट साइड के सब्जेक्ट का एग्जाम होने से अधिकांश सेंटर पर सन्नाटा पसरा रहा। फ्राइडे को एग्जाम के लिए टोटल क्0.क्क्म् स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। मगर एग्जाम देने 9,0भ्म् स्टूडेंट ही सेंटर पहुंचे। मतलब क्0म्0 स्टूडेंट अबसेंट रहे। फ्लाइंग स्कॉट ने कई सेंटर पर छापेमारी की, मगर कहीं भी नकल करते स्टूडेंट नहीं पकड़े गए।
-------
ख्8.0ख्.क्भ्
फर्स्ट मीटिंग
हाईस्कूल - गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उडि़या, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलगू, मलयालम और नेपाली केवल प्रश्नपत्र
इंटरमीडिएट - सैन्य विज्ञान-द्वितीय
सेकेंड मीटिंग
इंटरमीडिएट - केमिस्ट्री-फर्स्ट, बहीखाता तथा लेखा शास्त्र-प्रथम
0ख्.0फ्.क्भ्
फर्स्ट मीटिंग
हाईस्कूल - सामाजिक विज्ञान केवल प्रश्नपत्र
इंटरमीडिएट - कृषि भौतिकी एवं जलवायु-थर्ड, समाजशास्त्र-प्रथम
सेकेंड मीटिंग
इंटरमीडिएट - काष्टशिल्प, ग्रंथशिल्प तथा सिलाई-सेकेंड
---------
एक्सपर्ट (सामाजिक विज्ञान-हाईस्कूल)
-पूरा पेपर पढ़ने के बाद ही सॉल्व करना शुरू करें।
-सबसे पहले ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सॉल्व करें।
-एक नंबर वाले क्वेश्चन को पहले हल करें।
-इसके बाद लघुउत्तरीय और विस्तृतउत्तरीय प्रश्नों को हल करें
-मध्यकालीन इतिहास, पर्यावरण, भूगोल, नागरिक जीवन, लोकतंत्र और आर्थिक विकास को जरूर पढ़ लें
मो। जफर, टीचर सामाजिक विज्ञान