GOPALPUR: गोला विकास खंड के सड़सड़ा बुजुर्ग गांव स्थित पंडित रामबली मिश्र इण्डेन गैस एजेंसी के कार्यालय परिसर में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किया गया। इस अवसर पर सांसद कमलेश पासवान द्वारा 101 बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। रसोई गैस सिलेंडा और चूल्हा पाई महिलाओं के खुशी का ठिकाना रहा।
प्रधानमंत्री ने समझी ग्रामीण महिलाओं की तकलीफ
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है। जनता के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक प्रकार की योजनाओं को संचालित किया। प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस वितरण करवाकर उनको धुए से मुक्ति दिलाई। जिससे गरीब महिलाओं को भोजन पकाने में काफी कठिनाई का सामना करना पडता था लेकिन इनकी पीड़ा कोई नहीं समझता था।
इन्होंने किया संबोधित
कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य मायाशंकर शुक्ला, देवेश निशाद, अशोक दूबे, रतनप्रकाश दूबे, नित्यानन्द मिश्र ने सम्बोधित किया। संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्यामनारायण दूबे ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर गैस एजेंसी के संचालक ओंकार नाथ मिश्र, प्रबंधक राजनारायण मिश्र, ग्राम प्रधान कृष्ण मुरारी, दीपक मिश्र, रामचेत, इन्द्जीत, मयंक, त्रयंम्बक दूबे, उमेश मिश्र, कुशल, गौरीशंकर, अजय, अम्बरीश पान्डेय, गौरव, आद्या मिश्र,द घनश्याम मिश्र, ऊँहरि मिश्र, गोपाल मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, सन्तोष तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा, हीरालाल कनौजिया, रामचंद्र मिश्र, ओंकार नाथ मिश्र, अनिरूद्ध मिश्र, रामअधार मिश्र, लालजी पान्डेय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।