- गोरखनाथ मंदिर पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो। रमाशंकर कटेरिया ने दी जानकारी

- शंखाढाल भंडारा कार्यक्रम व 'नाथ पंथ: साधना एवं दर्शन' विषय पर आयोजित सेमिनार को किया संबोधित

GORAKHPUR: गांव और कस्बों में शिक्षा व्यवस्था का बेहतर ढांचा खड़ा करने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना ला रही है। पायलट प्रोजेक्ट नाम की इस योजना के तहत देश के 2200 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें यूपी के सौ स्कूल शामिल हैं। यह बातें रविवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो। रमाशंकर कटेरिया ने कही। वे गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। पायलट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चयनित स्कूलों में ऐसे लोगों को नियुक्त किया जाएगा जो किसी उच्च शिक्षा क्षेत्र से रिटायर्ड हैं और अपनी स्वेच्छा से इन स्कूलों में दो से तीन घंटे का समय दे सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार ज्ञान योजना भी लॉन्च करने जा रही है। इसमें 500 विदेशी प्रोफेसर भारतीय छात्रों को शिक्षा देंगे। इसके लिए अभी तक 250 प्रोफेसर मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भी भेज चुके हैं।

योगी के लिए दिया श्ाुभ संकेत

सरकारी योजनाओं के बारे में बताने के साथ ही मंत्री ने राजनीतिक सवालों का भी बड़ी सहजता से जवाब दिया। सांसद योगी आदित्यनाथ को सीएम कैंडिडेट घोषित करने के सवाल पर वे खुलकर तो कुछ नहीं बोले, लेकिन इशारों-इशारों में ही अपनी बात रख दी। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा और विकास को नई दिशा देने वाले के रूप में अपनी पहचान बना चुके योगी आदित्यनाथ में हम सबका नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व गृहराज्य मंत्री और परमार्थ आश्रम हरिद्वार के अध्यक्ष स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत में साधना के अनेक पंथ हैं, लेकिन पूरे देश के जनमानस को प्रभावित करने का काम योगी महासभा कर रही है। आज प्रदेश का हर नागरिक महंत योगी आदित्यनाथ की तरफ आशा की नजर से देख रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आए सभी संतों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को राजस्थान से पधारे महंत शंकरनाथ महराज, हिमाचल से पधारे महंत सूरजनाथ सहित कई संतों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार योगी आदित्यनाथ का नाथ संप्रदाय के संतों ने पट्टाभिषेक किया।

महंत अवेद्यनाथ ने लाई समरसता

प्रो। रमाशंकर कटेरिया ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के शंखाढाल भंडारा कार्यक्रम व 'नाथ पंथ: साधना एवं दर्शन' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महंत अवेद्यनाथ ने हमेशा ही सामाजिक समरसता और दलित हितों के लिए लड़ाई लड़ी। वे जीवनभर दलित हित की रक्षा के लिए समाज में चेतना जगाने का कार्य करते रहे। उन्होंने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम दलित के हाथों ही कराया था।

मिल सकता है केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा

इसके साथ ही प्रो। रमाशंकर कटेरिया ने कहा कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मंत्रालय स्तर पर कार्य हो रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर डीडीयूजीयू का केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर आ रहे हैं। इस अवसर पर वे फर्टिलाइजर व एम्स का शिलान्यास करेंगे। मायावती पर हमला बोलते हुए कहा वे दलित वोट बेच रही हैं। अगर सीबीआई जांच कर दी जाए तो वे जेल चली जाएंगी।