गोरखपुर (ब्यूरो)।इससे पैसेंजर्स को बसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। समय-समय पर उन्हें हर जगह के लिए बसें मिल जाएंगी। साथ बसों में हो रही भीड़भाड़ से भी निजात मिलेगी। परिवहन निगम पैसेंजर्स की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले गोरखपुर रीजन के बेड़े में करीब 26 नई बसें शामिल की गई थी जिसका संचालन विभिन्न रूटों पर किया जा रहा है। अब जल्द ही 10 और बसेंं बेड़े में शामिल होने वाली है। गोरखपुर रीजन में कुल 36 नई बसें हो जाएंगी। बताते चलें कि गोरखपुर रीजन को कुल 50 बसें मिलेगी। परिवहन निगम धीरे-धीरे बसों को भेज रहा है ताकि यात्रा करने में पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मिल सके।

कानपुर भेजे गए ड्राइवर

गोरखपुर डिपो, बस्ती डिपो की चार-चार और सिद्धार्थनगर डिपो को दो बसें मिलने जा रही है। इसके लिए शुक्रवार को गोरखपुर रीजन के ड्राइवर की टीम को कानपुर भेजा गया है। उम्मीद है कि शनिवार की देर शाम में बसें बेड़े में शामिल हो जाएंगी। बस मिलने से पैसेंजर्स को यात्रा करने में काफी सहुलियत मिलेगी।

गोरखपुर रीजन से नई बसें लाने के लिए ड्राइवर्स की टीम को भेजा गया है। उम्मीद है कि शनिवार को देर शाम नई बसें आ जाएंगी। बस मिलने के बाद गोरखपुर, बस्ती और सिद्धार्थनगर डिपो को उपलब्ध कराया जाएगा।

धनजी राम, एसएम, गोरखपुर रीजन