गोरखपुर (ब्यूरो)। इस दौरान सबकुछ सामान्य रहा लेकिन आने वालों महिला पैसेंजर्स की भीड़ देखने को मिली। बस में सीट को लेकर मारामारी रही। तमकुही, देवरिया, रुद्रपुर, महराजगंज, सोनौली, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर रूट पर बसें कम पड़ गई। महिलाओं को सीट के लिए कसरत करनी पड़ी। गोरखपुर बस स्टेशन से 30 हजार महिला पैसेंजर्स ने फ्री सफर किया। साथ ही रोडवेज ने करीब 95 लाख रुपए कमाई की।
बुधवार से सुविधा
बताते चलें कि बुधवार की रात 12 बजे से महिलाओं को फ्री बस की सुविधा मिली शुरू हुई जो गुरुवार को रात 12 बजे तक रही। गोरखपुर रीजन के गोरखपुर डिपो, राप्तीनगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज आदि बस स्टेशन से महिला पैसेंजर रोडवेज की एसी और साधारण बसों में फ्री सफर का लाभ उठाया। महिला पैसेंजर्स को असुविधा ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया। सभी रूटों पर नियमित बसों के फेर बढ़ा दिए गए ताकि किसी भी महिला पैसेंजर्स को समस्या का सामाना ना करना पड़े। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और दिल्ली रूटों पर एक्स्ट्रा बसें लगाई गई।
ई-बस से 20 हजार महिलाओं ने किया फ्री सफर
रोडवेज के अलावा सिटी में चलने वाली ई-बसों में भी यह सुविधा मिली। ई-बस के ऑपरेशन मैनेजर रवि रंजन सिंह ने बताया कि दो दिन में करीब 20 हजार महिला पैसेंजर्स ने सफर किया है। महिला पैसेंजर्स को टिकट तो दिया गया, लेकिन किराया नहीं लिया गया। उनके साथ चलने वाले पुरुष पैसेंजर्स का पूरा किराया लिया गया। दूसरे दिन गुरुवार को रोडवेज के अफसर और कर्मचारियों ने घर से निकली बहनों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। आरएम और एआरएम की टीम ने स्टेशन पहुंचने और बसों से सफर करने वाली महिला पैसेंजर्स को फूल भेंट किया।
रक्षाबंधन पर्व पर सीएम की तरफ से बस में फ्री सफर करने का मौका मिला। सुबह ही बस यात्रा कर भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद समय से घर लौट आई। इस दौरान लोकल बस में काफी भीड़ रही।
सोनी पांडेय, पैसेंजर
भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए घर से सुबह ही निकल पड़ी। इस बीच बस में काफी भीड़ रही। दूसरे बस में सफर किया। शाम को वापस लौट आई।
श्रृंखला पांडेय, पैसेंजर
रक्षाबंधन पर्व पर 1.36 लाख महिलाओं पैसेंजर्स ने सफर किया। इस बीच रोडवेज ने 95 लाख रुपए कमाई की है। पहले दिन महिला पैसेंजर्स की स्टेशन पर काफी भीड़ रही, लेकिन दूसरे दिन सामान्य रहा। भीड़ को देखते हुए फेरे में बसें चलाई गई।
पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन