-साई ने सेंटर में लगवाया इंटरनेशनल स्टेंडर्ड का जिम

-प्लेयर्स के लिए वरदान साबित होगा

इंजरी फ्री जिम

बरेली। कोरोना की पाबंदियों के चलते साई स्टेडियम भले ही प्लेयर्स के लिए बंद हो, पर यहां उनके लिए सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं। प्लेयर्स की बेहतर फिटनेस के लिए इस सेंटर पर इंटरनेशनल स्टेंडर्ड का नया जिम लगाया गया है। जिम में लगे एपरेटस पूरी तरह इंजरी फ्री है। इस सेंटर पर प्लेयर्स की एंट्री होते ही उन्हें इस जिम की सौगात मिल जाएगी। प्लेयर्स के लिए यह जिम उनके हॉस्टल में ही लगाया गया है। स्टेडियम ओपन होने के बाद इस जिम का इनऑगरेशन कराया जाएगा। स्टेडियम प्रशासन इसकी तैयारी में लगा हुआ है।

ग्राउंड में प्रैक्टिस से पहले जिम में बहाना होगा पसीना

किसी भी प्लेयर की परफार्मेस में उसकी फिटनेस का सबसे अहम योगदान होता है। अपनी स्ट्रांग फिटनेस से कोई भी प्लेयर अकेले के दम पर ही मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकता है। इस फिटनेस के लिए अब एडवांस टेक्नोलॉजी तक का सहारा लिया जा रहा है। स्पो‌र्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी प्लेयर्स की फिटनेस पर अब पहले से ज्यादा ध्यान दे रहा है। इसी का नतीजा है कि बरेली कैंट स्थिति साई स्टेडियम में भी जिम स्थापित कराया गया है। स्टेडियम में प्लेयर्स की एंट्री होने के बाद उन्हें इस जिम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्लेयर्स को ग्राउंड में जाने से पहले इस जिम में वार्मअप होना होगा।

मुख्यालय से स्थापित कराया गया जिम

साई स्टेडियम में वर्तमान में हॉकी, सेपक टाकरा और एथलेटिक्स की कोचिंग की व्यवस्था है। इन तीनों स्पो‌र्ट्स में यहां मात्र 51 प्लेयर्स का ही रजिस्ट्रेशन है। स्टेडियम की स्थापना के बाद से अब तक यहां प्लेयर्स अपनी फिटनेस के लिए ग्राउंड एक्सरसाइज पर ही डिपेंड थे, लेकिन अब उन्हें इंटरनेशनल स्टेंडर्ड के जिम की सुविधा मिलने जा रही है। यह जिम हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित किया गया है। साई सेंटर इंचार्ज ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जिम की डिजाइन और इसके सारे एपरेटस दिल्ली मुख्यालय से यहां पहुंचे हैं, जिन्हें फिट करने के लिए टीम भी वहीं से आई थी।

प्लेयर्स के गेम में होगा सुधार

साई सेंटर इंचार्ज ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि इस इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के जिम से प्लेयर्स की होल बॉडी की मसल्स स्ट्रांग होंगी और उनके स्टेमिना में काफी सुधार होगा। इसका असर उसके गेम में भी दिखाई देगा। ग्राउंड में एक्सरसाइज के दौरान कई बार प्लेयर्स को मसल्स इंजरी की प्रॉब्लम हो जाती है, लेकिन जिम में ऐसा कोई खतरा नहीं होगा।

फैक्ट फाइल

- 03 : गेम्स की है सुविधा

- 21 : प्लेयर्स हैं हॉकी में

- 15 : प्लयर्स हैं एथलेटिक में

- 15 : प्लेयर्स हैं सेपकटाकरा में