संजय कम्युनिटी हाल में हुआ जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण
बरेली( ब्यूरो) । आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्बंध में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के संजय कम्युनिटी हाल में वेडनसडे को सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता सीडीओ चन्द्रमोहन गर्ग ने की।
ढिलाई बरती तो होगी कार्रवाई
सीडीओ ने समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का प्रशिक्षण ठीक से प्राप्त कर लें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी कटवाने के लिये इधर उधर प्रयास न करें। प्रतिदिन जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रों का सर्वे कर सम्बंधित एसडीएम को अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराते रहे। समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट यदि किसी प्रकार की शिथिलता बरती जाएगी तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाए ध्यान
प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर आरडी पाण्डेय ने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र स्थल पर बिजली, पानी, सड़क, शौचालय व रैम्प आदि की उचित व्यवस्था को पहले से ही देख लें। उन्होंने कहा कि जो लोग आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने मतदान केन्द्र स्थल पर समय से पहुंच जाए। चुनाव के दिन मतदान स्थल पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जाए तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा मतदान स्थल पर मास्क व हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।