गौकशी व अवैध खनन भी नहीं होगा बर्दाश्त
BAREILLY: लखनऊ में सीएम के साथ मीटिंग के बाद मिले निर्देशों पर वेडनसडे रात एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में महिला अपराधों में जीरो टॉलरेंस के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अवैध वसूली, गौकशी, स्ट्रीट क्राइम समेत क्0 प्वॉइंट पर भी ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा है। मीटिंग में एसएसपी ने सभी एसपी, सीओ व एसएचओ से साफ-साफ कहा है कि महिला संबंधी अपराधों में कोई हीलाहवाली नहीं चलेगी। इन अपराधों में संवेदनशील रहकर तुरंत एक्शन लिया जाए। यही नहीं जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाकर महिला हेल्पलाइंस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों काे बताएं।
अन्य प्वॉइंट्स पर भी दिया जोर
उन्होंने गौकशी पर पूरी तरह से रोक लगाने की भी बात कही। अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जगहों को चिन्हित किया जाए और इस पर पूरी तरह से लगाम लगाकर सामान भी जब्त किया जाए। वहीं एसएसपी ने सख्त लहजे में कह दिया कि सड़क पर किसी भी तरह की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे विभाग पुलिस हो या फिर कोई और। अगर कोई भी पुलिसकर्मी इसमें लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन के साथ-साथ उसके अधिकारी की भूमिका की जांच की जाएगी। स्ट्रीट क्राइम, सभी तरह के माफिया का चिन्हीकरण कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। पुलिसकर्मी अपना व्यवहार भी सुधारें और सूचना मिलने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच कर मामले को तुरंत निपटाएं। पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पेड़ों के कटान, अवैध शराब, मादक पदार्थो की तस्करी, सट्टा व अन्य तरह के अपराधों पर भी लगाम लगनी चाहिए।