बरेली(ब्यूरो)। इज्जतनगर के आकांक्षा एन्क्लेव के रहने वाले जीशान अख्तर की एक अगस्त को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। जीशान की बहन डॉ। उजमा अख्तर ने पत्नी जोया अख्तर, प्रापर्टी डीलर सालिम साबरी, मलिक सैफी व अदनान अजीज पर हत्या का मुकदमा लिखा था। आरोप था कि जोया अख्तर ने प्रापर्टी डीलर सालिम साबरी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। जोया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उसने सालिम साबरी से नजदीकी भी स्वीकारी। कहा कि सालिम उसके लगातार संपर्क में था। पुलिस हत्याकांड से जुड़ी अन्य कडिय़ां सुलझाने में जुटी थी। इसी बीच सर्विलांस के जरिए पुलिस को दो नए नाम मिले। दोनों की हत्याकांड में संलिप्तता की बात सामने आई। दोनों को उठाया गया तो उनके सुपारी किलर होने की बात सामने आई। दोनों ने स्वीकार किया कि जोया व सालिम ने 50 हजार रुपये में जीशान की हत्या की सुपारी दी थी। दोनों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
आरोपित फरार
हत्याकांड में नामजद अन्य तीनों आरोपित प्रॉपर्टी डीलर सालिम, उसके दोनों साथी मलिक सैफी व अदनान अजीज फरार हैं। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश में टीम जुटी हुई है। बता दें कि सालिम एक पूर्व सांसद का भतीजा है। मोहब्बत में वह ङ्क्षहदू से मुस्लिम बन गया।