बरेली (ब्यूरो)। बरेली कालेज में सोमवार को प्लेसमेंट सेल और थल सेना कार्यालय बरेली के सहयोग से आयोजित अग्निवीर भर्ती योजना के अभिविन्यास कार्यक्रम में सेना भर्ती कार्यालय के मेजर किशोर ने युवाओं का आह्वान किया कि वह अग्निवीर बन देश सेवा करने के साथ ही राष्ट्र का निर्माण करें। अग्निवीर युवाओं के भविष्य का एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम है। समाज में औरों से अलग दिखने और जीवन जीने का अमूल्य अवसर है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो। ओपी राय ने कहा कि बरेली कालेज के प्लेसमेंट सेल का कार्य यहां पपढ़ रहे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

मजबूत किया जा रहा है

इसीलिए इसे और मजबूत किया जा रहा है। ताकि रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध हों। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मेजर किशोर ने मौजूद एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों में जोश भरते हुए कहा कि अग्निवीर आपके भविष्य का एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम है। इसमें 17.5-23 वर्ष तक के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। अग्निवीर की चार साल की सेवा में बेहतरीन प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें चिकित्सीय सुविधाएं और 25 फीसदी जवानों को सेना की रेगुलर सेवा करने का अवसर मिलता है। मेजर किशोर ने अग्निवीर बनने के लिए निर्धारित योग्यताओं के साथ ही मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि अग्निवीर सेवा के बाद केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा राज्य पुलिस, बैंक, कारखानों, केंद्रीय सुरक्षा बल, असम राइफल्स आदि में दस प्रतिशत अथवा नियमानुसार आरक्षण भी प्रदान किया जाता है।

मिलती रहेंगी सूचनाएं
प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा। राजीव यादव ने मौजूद युवाओं से कहा कि वह कालेज की वेबसाइट को बराबर देखें। उसी पर कैरियर संबंधी सूचनाएं मिलती रहेंगी। इस दौरान प्रो। अनूप कुमार, प्रो। बीनम सक्सेना, प्रो। आलोक खरे, प्रो। राजेंद्र ङ्क्षसह, डा। निरुपम शर्मा, डा। रितेश चौरसिया, डा। नीरज मलिक, डा। अरङ्क्षवद गंगवार, डा। अंकुर श्रीवास्तव, डा। रागिब हुसैन, डा। विनय ङ्क्षसह, डा। आलोक राज आदि मौजूद रहें।