बरेली (ब्यूरो)। मिनी बाईपास रोड पर किला नदी पुल से राहगीरों ने एक युवक को डूबता देखा। चश्मदीदों के अनुसार डूबते युवक को किसी ने भी बचाने का प्रयास नहीं किया और वह कुछ देर में गायब हो गया। युवक के डूबने की खबर सुनते ही पुल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। काफी देर बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें युवक के डूबने की जानकारी दी। इसके बाद ही किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चश्मदीदों से डूबते युवक के बारे में जानकारी जुटाई।
दो चमश्दीद आए सामने
मिनी बाईपास रोड पर किला नदी के पुल से यूं तो कई लोगों ने युवक को डूबते हुए देखा, पर पुलिस को इसकी जानकारी देने के लिए सिर्फ दो चश्मदीद ही सामने आए। इसमें एक मिथुन नाम का किशोर था तो दूसरा 10 साल का विनीत। मिथुन ने पुलिस को बताया कि उसने नदी में एक व्यक्ति को डूबते हुए देखा। उसे बचाने के लिए उसने आवाज भी लगाई, पर सभी ने अनसुना कर दिया। उसके अलावा कई और लोगों ने भी युवक को डूबते देखा। मिथुन के अलावा विनीत ने भी पुलिस को यह ही जानकारी दी।
घंटों बाद शुरू हुआ रेस्क्यू
किला नदी में डूबे युवक का रेस्क्यू करने में घंटों की देरी ने रेस्क्यू आपरेशन की पोल खोल दी। एसडीआरएफ की टीम जिला मुख्यालय पर होने के बाद भी मौके पर घंटों देरी से पहुंची। इसके बाद भी रेस्क्यू टीम लोकल गोताखोरोंं के साथ नदी में उतरी, पर नदी का काला पानी और जलकुंभी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। बाद में रोशनी कम होने पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू आपरेशन रोक दिया। वेडनेसडे को नदी से जलकुंभी हटा कर रेस्क्यू फिर से शुरू किया जाएगा।
थाने में नहीं आई शिकायत
किला पुलिस के अनुसार 10 वर्षीय बच्चे विनीत ने बताया कि उसने देखा कि एक युवक नदी में डूब रहा है। उसका सिर व हाथ दिखाई पड़ रहा था। लिहाजा, तत्काल ही सर्च आपरेशन शुरू किया गया। गोताखोर के बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। युवक के बारे में जानकारी जुटाई जाती रहीं लेकिन, थाने तक कोई शिकायत भी नहीं आई।
आस-पास के थाने में गायब लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। संबंध में थाने में अब तक कोई शिकायत नहीं आई है। बच्चे से फिर से जानकारी की जा रही है। दूसरी ओर युवक के छलांग लगाने को लेकर तमाम तरह की क्षेत्र में चर्चाएं फैल गईं।
राजीव कुमार, थाना प्रभारी