बरेली (ब्यूरो)। आंवला थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में सैटरडे की रात हरियाणा से लौटे 25 वर्षीय सोनू उर्फ गुड्डू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। संडे की सुबह उसका शव गांव से 200 मीटर दूर यूकेलिप्टस के बाग में पड़ा मिला। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर लडक़ी भगाने की रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा कि गांव के ही तीनों आरोपी युवक को सैटरडे रात बुलाकर ले गए थे। उसके बाद से वह लापता था। सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मां ने रोका पर नहीं माना
आंवला के रायपुर गांव निवासी घनश्याम खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पांच बच्चों में सबसे छोड़ा बेटा सोनू उर्फ गुड्डू हरियाणा में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह कई महीनों बाद सेटरडे की सुबह हरियाणा से घर लौटा था। उसक आने पर घर में खुशी का माहौल था। रात आठ बजे वह घर पर बैठा था। उसी दौरान गांव का प्रदीप आया और साथ चलने के लिए कहा। घनश्याम ने बताया कि जब सोनू जाने लगा तो मां भगवान देई ने उसे जाने से रोका तो प्रदीप ने कहा कि अभी खा पीकर लौट आएंगे। जब मां भगवान देई ने बाहर झांकर देखा तो गांव का ही बंटी और मोहित खड़े थे। उनसे जब पूछा तो दोनों ने कुछ जवाब नहीं दिया। रोकने के बाद भी वह सोनू को लेकर चले गए। देर रात तक सोनू वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई, लेकिन तलाश के बाद भी न तो सोनू न ही तीनों युवकों का पता चला। सुबह होते ही परिजन फिर तलाश करने लगे। दोपहर में गांव के ही एक युवक ने सूचना दी कि सोनू का शव गांव के बाहर जंगल में अनिल के यूकेलिप्टस के बाग में पड़ा है।

गला रेतकर की गई हत्या
पिता घनश्याम ने बताया कि शव की सूचना मिलने पर जब वह परिजनों के साथ रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे तो सोनू का शव जमीन पर पड़ा था। उसका आधा गला चाकू से रेता गया था। वहीं उसे साथ लेकर जाने वाले प्रदीप, बंटी और मोहित भी गांव से फरार हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि इन तीनों ने ही उनके बेटे की हत्या की है। परिजनों के अनुसार एक लडक़ी भाग गई थी। उसका मुकदमा बदायूं के बजीरगंज में चल रहा है। उसी मुकदमे के सिलसिले में ये तीनों सोनू से रंजिश रखते थे। पीडि़त परिवार ने घटना की तहरीर दे दी है।

तीन पर हत्या का मुकदमा
परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सोनू का भतीजा रवि बीती 30 मार्च को प्रदीप के परिवार की लडक़ी को भगा ले गया था। 14 दिन बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर रवि को जेल भेज दिया था। साथ ही लडक़ी को उसके परिजनों को सौंप दिया था। तब से ही प्रदीप और उसके परिवार के लोग उससे रंजिश मानते थे। आरोप लगाया है कि इस का बदला लेने को ही उन्होंने सोनू की हत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रदीप उर्फ नेता पुत्र रविंद्रपाल सिंह, बंटी पुत्र प्रमोद व मोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।