बरेली (ब्यूरो)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को युवाओं में आक्रोश भडक़ गया। सैकड़ों युवा सडक़ पर उतर आए। चौकी चौराहा पर सडक़ पर लेटकर प्रदर्शन किया। इसके बाद चौकी चौराहा से नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट की ओर बढ़े। बीच में ही सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया। युवाओं ने पुरानी प्रक्रिया के तहत ही भर्ती किए जाने की मांग की। उन्होंने रेलवे जंक्शन की ओर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें लौटा दिया।


बरेली के साथ ही शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों के छात्र गुरुवार सुबह करीब दस बजे चौकी चौराहा पहुंचे। भीड़ इक_ी होने के बाद उन्होंने वही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। तमाम युवक वही सडक़ पर बैठ गए और मार्ग जाम करने का प्रयास किया। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। पुलिस के समझाने पर भी युवा नहीं माने। वहां से सैकड़ों युवा इक_ा होकर कलक्ट्रेट की ओर नारेबाजी करते हुए निकले। युवाओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में नारे लगाए। युवाओं ने बताया कि हजारों युवा पिछले तीन साल से भर्ती की राह देख रहे हैं जबकि कुछ पुरानी भर्ती प्रक्रिया को भी निरस्त कर दिया गया है। अब अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने का निर्णय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

नहीं बनना अग्निवीर, वापस लें टीओडी
प्रदर्शन करने पहुंचे युवाओं ने चौकी चौराहा पर लेटकर विरोध जताया। पुलिस के समझाने पर वह सडक़ छोडक़र दामोदर स्वरूप पार्क में प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय व ट्रेनी एसडीएम मधुर गुप्ता पहुंचे और युवाओं से बातचीत करते हुए ज्ञापन देने की अपील की। इस पर युवा उग्र हो गए और &यनहीं बनना अग्निवीर वापस लें टीओडी&य का नारा लगाने लगे। थोड़ी देर बाद जंक्शन की ओर कूच किया तो कचहरी में पुलिस ने वापस लौटा दिया। इसके बाद युवाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय व एसडीएम मधुर गुप्ता को पुरानी भर्ती प्रक्रिया के तहत ही भर्ती कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

शहीद दामोदर स्वरूप के प्रतिमा पर चढ़ मुंह को दबाया
उग्र युवाओं ने चौकी चौराहा स्थित दामोदर स्वरूप पार्क में पहुंचकर अमर शहीद दामोदर स्वरूप की प्रतिमा पर चढ़ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दामोदर स्वरूप की प्रतिमा को चारों तरफ से घेर लिया और उनके मुंह को दबाकर सेना भर्ती को पुरानी प्रक्रिया के तहत ही पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थी योगेश शाहू ने बताया कि 2019 से वैकेंसी नहीं आई है। दिन रात दौड़ व मेडिकल की तैयारी कर रहे युवा अब ओवरएज की कगार पर पहुंच गए हैं। अब इस योजना के आने से युवाओं का मनोबल टूट गया है।

क्या हैं अग्निपथ योजना
केंद्र सरकार ने 14 जून से अग्निपथ नाम से योजना शुरु की है। इस योजना में शामिल युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। इसके तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना के तीनों ङ्क्षवग आर्मी, एयरफोर्स व नेवी में जरूरत के अनुसार तैनात किया जाएगा। इसमें 17 से 21 वर्ष के युवाओं की भर्ती होगी और उन्हें 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन के रुप में मिलेगा। योजना के अनुसार भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा। जबकि 75 फीसदी को कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा ताकि वह अपने कौशल के आधार पर प्राइवेट व अन्य सरकारी संस्थाओं में नौकरी कर सकेंगे।

ट्रेनी एसडीएम ने उग्र होते युवाओं को संभाला
चौकी चौराहा स्थित दामोदर स्वरूप पार्क में सिटी मजिस्ट्रेट को देखते ही छात्र उग्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस पर ट्रेनी एसडीएम मधुर गुप्ता युवाओं के बीच पहुंचकर उनसे शांति के साथ वार्ता करने की बात करने की अपील की। इसके बाद भी युवा नहीं माने तो उन्हें प्रशासन के खिलाफ जाने पर कार्रवाई होने की बात कहते हुए शांतिपूर्ण ढंग से बात रखने की बात कही, जिसके बाद युवा शांत हुए।


युवाओं के बोल
-सेना में चार साल की सेवा पर्याप्त नहीं है। छह माह तो ट्रेङ्क्षनग में ही निकल जाएंगे। सरकार इसे तत्काल वापस करे। भुवनेश ङ्क्षसह
- इंटर के बाद युवा दो से तीन साल तक भर्ती की तैयारी करता है, अब चार साल की सेवा योजना से मनोबल टूट रहा है। सुमंत शर्मा
- इस योजना के तहत युवाओं का शोषण करने किया जाएगा। चार साल बाद युवा फिर से बेरोजगार हो जाएगा। प्रमोद गुर्जर
-अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को चार साल की सेवा देना उनके जीवन के साथ खेलने जैसा है। ऋषभ
-कई वर्ष की मेहनत के बाद चार साल की नौकरी मंजूर नहीं है। इसे सरकार तुंरत वापस ले। राहुल कुमार

जंक्शन पर अलर्ट रही आरपीएफ, जीआरपी
अग्निपथ योजना को लेकर गुरुवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में भी प्रदर्शन किया गया। वहीं शहर में भी पटना जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट किया गया था। सर्कुलेङ्क्षटग एरिया पर ही आरपीएफ व जीआरपी के थाना प्रभारी निरीक्षक मय उप निरीक्षक व आरक्षी के तैनात रहे। आने-जाने वाले सभी छात्रों की जांच की गई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बिना पूछताछ व जांच के किसी भी छात्र को स्टेशन में प्रवेश नहीं करने दिया। वहीं बिना काम के घेराबंदी करके खड़े लोगों को हटाया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी थी। प्रदर्शन को लेकर आरपीएफ की इंटेलीजेंस भी सक्रिय है। जंक्शन क्षेत्र में किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।