-आगरा यूनिवर्सिटी ने मारी बाजी
-कई स्टेट की यूनिवर्सिटीज ने किया पार्टिसिपेटट
BAREILLY: आरयू कैंपस में ट्यूजडे को कई यूनिवर्सिटीज के रंग देखने को मिले। मौका था पहली बार ऑर्गनाइज किए गए यूपी इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का। इसके अंतर्गत कई कल्चरल और फाइन आर्ट्स के इवेंट्स कंडक्ट किए गए। पढ़ाई से अलग जब स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में पार्ट लेने का मौका मिला तो उन्होंने इसे हाथों हाथ लिया और अपने अंदर छिपे टैलेंट से सबको रूबरू कराया। स्टूडेंट्स को लास्ट में प्राइज और ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया। इस इवेंट का इनॉग्रेशन आरयू के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने किया।
क्फ् यूनिवर्सिटी ने किया पार्टिसिपेट
फेस्टिवल में डिबेट, इलोक्यूशन, ऑन दी स्पोट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग और रंगोली के इवेंट्स हुए। इसमें पूरे स्टेट से कानपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, आगरा यूनिवर्सिटी, आईवीआरआई समेत क्फ् यूनिवर्सिटी की टीम्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें से भ् प्राइवेट यूनिवर्सिटी की टीम्स थीं। फेस्टिवल में भी आम चुनाव छाया रहा। कार्टूनिंग का टॉपिक यही था.स्टूडेंट्स ने कार्टून के माध्यम से मौजूदा पॉलीटिक्स की उठापटक को सटायर के जरिए पेश किया। इसके अलावा पोस्टर कॉम्पिटीशन का टॉपिक रक्तदान महादान, ऑन दी स्पोट पेंटिंग का ग्रामीण मेला, डिबेट का छात्रसंघ राजनीति छात्रों के लिए वरदान है और इलोक्यूशन में डेवलपमेंट व करप्शन, यूथ एंड क्राइम, एफडीआई इन रिटेल्स समेत कई टॉपिक दिए गए।
रंगारंग प्रोग्राम्स ने समां बांधा
प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा पेश किए गए रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम्स ने समां बांध दिया। वेस्टर्न और क्लासिकल परफॉर्मेसेस देख सभी झूम उठे। कॉम्पिटीशन में आगरा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी। फ् इवेंट के फर्स्ट प्राइज पर उनका ही कब्जा रहा। पोस्टर कॉम्पिटीशन में अरविंद सिंह, काटूर्र्निग में मदन गोपाल और रंगोली में विशाल शर्मा ने फर्स्ट प्राइज जीता। ऑन दी स्पोट पेंटिंग में दयाल बाग इंस्टीट्यूट, आगरा की नीलम दिवाकर, डिबेट में आरयू की निवेदिता शर्मा और इलोक्यूशन में आईवीआरआई की जया ने फर्स्ट प्राइज जीता। कॉम्पिटीशन के कल्चरल कोऑर्डिनेटर्स डॉ। संतोष अरोरा और डॉ। राजकमल रहे। इस ऑकेजन पर डॉ। सौरभ मिश्रा, आलोक सक्सेना, डॉ। रश्मी अग्रवाल, डॉ। आलोक श्रीवास्तव समेत कई टीचर्स मौजूद रहे।