-शहर के स्कूलों में कोविड गाइड लाइन का रखा जा रहा पूरा ध्यान

बरेली : शहर में 16 अगस्त से स्कूल्स ओपन हो गए हैं, स्टूडेंट्स भी स्कूल जा रहे हैं। अगर आपका बच्चा भी स्कूल जा रहा है तो डरने की जरूरत नहीं हैं, बल्कि उसे सावधानी बरतने और अवेयर करने की जरूरत है। हालांकि शहर के स्कूल्स भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी अवेयर हैं। वेडनेसडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शहर के स्कूल डीपीएस पड़ताल की तो तस्वीरें सुकून देने वाली सामने आई। स्कूल में कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालन होता दिखा। स्कूल में स्टूडेंट्स को एंट्री से पहले मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनेटाइजर, क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग, क्लास रूम को सैनेटाइजेशन की व्यवस्था मिली। स्कूल में स्टूडेंट़्स को प्रार्थना क्लास रूम में ही कराई गई इस दौरान उन्हें कोविड से बचाव की जानकारी भी दी गई। आइए बताते हैं स्कूल की व्यवस्थाएं

बसों में भी प्रोटोकाल

डीपीएस स्कूल की बात करें तो सुबह स्कूल की टाइमिंग के समय बच्चों को लेकर पहुंची बस में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों को बैठाया गया था। बस को पहले सैनेटाइज भी किया गया था। स्कूल बस से बच्चों के उतरने के बाद बसों को सैनेटाइज किया गया।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एंट्री

बसों से या फिर अपने वाहन से पहुंचे बच्चों को पहले गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क आदि चेक करने के बाद हैंड सैनेटाइज कराए गए। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी स्टूडेंट्स को अपने अपने क्लास रूम में जाने दिया गया। रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया। क्लास में आने वाले टीचर्स ने भी स्टूडेंट्स को कोविड-19 की प्रोटोकाल फॉलो करने के लिए अवेयर किया।

बुक्स शेयर करने से परहेज

कोरोना के चलते गाइड लाइन को फॉलो करने के लिए टीचर्स ने स्टूडेंट्स से एक दूसरे को बुक्स शेयर करने के लिए मनाही की। क्योंकि काफी समय के बाद स्कूल तो ओपन हो रहे हैं लेकिन सब कुछ बदला सा दिखा।

निगरानी के लिए टीम

कोरोना से बचाव के लिए परिसर में स्कूल स्तर की कमेटी है जो स्कूल में कोविड गाइड लाइन फॉलो कराने के लिए नजर रखती है। टीम यह भी सुनिश्चित करती है कि किसी भी हाल में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न होने पाए। टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रिंसिपल को सौंपती है। जिसमें कोविड गाइड लाइन फॉलो करने की रिपोर्ट होती है।

अभी कैंटीन क्लोज

स्कूल में बनी कैंटीन जहां पर स्टूडेंट्स आते जाते रहते थे वह अब कोरोना के चलते बंद रही। अभी कैंटीन को ओपन नहीं किया गया। जो बच्चे अपना लंच बाक्स लेकर गए थे उन्हें किसी के साथ अपना लंच बॉक्स शेयर करने के लिए साफ तौर पर मनाही कर दी गई।