- शहर में पहली बार वाइड फ्रेम इंस्टीट्यूट ने शुरू किया एक्टिंग कोर्स

BAREILLY: शहर के एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट को मंच देने के लिए वाइड फ्रेम एंटरटेनमेंट ग्रुप ने पूरी तैयारी कर ली है। राजेंद्र नगर स्थित एसएसडी प्लाजा में थर्सडे को वाइड फ्रेम इंस्टीट्यूट का इनॉग्रेशन हुआ। स्पेशल गेस्ट बिग फेम स्टार और जी सिने स्टार खोज के विनर सय्यद मामून समेत चीफ गेस्ट हाजी शकील कुरैशी और शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार मौजूद रहे।

पांच युवाओं को देगा ट्रेनिंग

वाइड फ्रेम इंस्टीट्यूट शहर के पांच बीपीएल कार्ड धारक निर्धन युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देगा। इंस्टीट्यूट में शॉर्ट टर्म कोर्स और क् साल तक के कोर्स कराए जाएंगे। सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को एक्टिंग, डांसिंग, वॉयस एंड स्पीच, पर्सनालिटी डेवलपमेंट समेत अन्य ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान इंस्टीट्यूट एमडी प्रशांत कुमार, सुरेंद्र सिंह, सादिक हुसैन, सुनील खत्री समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

शहर में टैलेंट की कोई कमी नहीं

बॉलीवुड न्यूकमर एक्टर सय्यद मामून से हुई आईनेक्स्ट की खास बातचीत में कहा कि बरेली में टैलेंट की कमी नहीं जरूरत प्लेटफार्म की है। मुंबई तो हुनर को नमस्कार करती है। उनका मानना है कि रियलिटी शो का मतलब केवल टीआरपी से ज्यादा और कुछ नहीं है। स्ट्रग्लर्स के बारे में उन्होंने बताया कि किस्मत कहां क्लिक कर जाए कोई भरोसा नहीं है। इसलिए मौका मिले तो ग्रैब करें। उन्होंने पेरेंट्स को बच्चों का हुनर पहचान कर आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। रामपुर निवासी सय्यद मामून ने अपने बारे में बताते कहा कि हाईस्कूल तक की पढ़ाई की है। क्8 वर्ष में ही शादी हुई और नेक्स्ट इयर मूवीज में एक्टिंग करने का मौका मिल गया। डायरेक्टर महेश भट्ट अपकमिंग मूवी में एक्टर के तौर पर पेश करने वाले हैं।