-शादी न होने से हताश युवक ने जहर खाकर दी जान
-लड़कियों जैसी हरकत करने के चलते, नहीं हो पा रही थी शादी
BAREILLY: वह नेल्स में पॉलिश लगाकर हर दिन शादी के सपने देखता था। फैमिली पर रोजाना शादी कराने की जिद्द भी करता था। रिश्ते आते भी थे, लेकिन जैसे ही उसके बारे में जानकारी जुटाते थे, वह इनकार करके चले जाते थे। शादी के इस इंतजार ने उसको तोड़ दिया और थर्सडे को जहर खाकर उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उसकी मौत से घर में मातम छाया हुआ है।
क्या है पूरा मामला
26 वर्षीय मोहम्मद वसीम, तालाब मोहल्ला ठिरिया निजावत खां में रहता था। उसके माता-पिता और एक भाई की मौत हो चुकी है। वह अपने अन्य भाईयों के साथ रहकर खेती करता था। बड़े भाई कमाल की भी बिगड़ी लतों के चलते शादी नहीं हो पा रही थी। जबकि वसीम हर रोज फैमिली वालों से शादी करवाने की जिद्द करता था। शुरू में बड़े भाई की शादी पहले कराने का हवाला देकर परिजनों ने इंकार कर दिया, लेकिन बाद में परिजन तैयार हो गए।
रिश्ते आए, लेकिन कर देते थे इंकार
परिजनों जब वसीम की शादी के लिए राजी हुए तो फिर रिश्ते आने शुरू हो गए, लेकिन जैस ही मोहल्ले में उसके बारे में पता करते थे, वह शादी करने से इंकार कर देते थे। दरअसल, वसीम अपनी आदतों के चलते मोहल्ले में बदनाम था। खुद उसके भाई बताते हैं कि, वसीम की कुछ हरकतें लड़कियों की तरह थी। वह नेल पॉलिश लगाता था, लड़कियों की तरह ही शर्माता था, कुछ उसी अंदाज में बात भी करता था। जिसके चलते उसकी शादी नही हो पा रही थी। उसकी इन्हीं हरकतों के चलते वह मोहल्ले भर में चर्चित था।
हरकतों ने नहीं होने दी शादी
परिजनों ने बताया कि, वसीम की परेशानी देखकर घरवाले भी जल्द से जल्द उसकी शादी कराना चाहते थे, लेकिन दिक्कत इस बात की थी कोई भी शादी लड़की वाला शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा था। उसकी यह हरकतें मोहल्ले में इतनी चर्चित हो गई थी, वह उसकी शादी में रोड़ा बन गई। शादी न हो पाने से वसीम बुरी तरह से हताश हो गया और उसने जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।