-सुभाषनगर में शराब के चलते कर्ज में डूबे शख्स ने किया सुसाइड
-खुद को बताया जिम्मेदार, पत्नी के साथ न देने पर था अफसोस
BAREILLY: आखिरी समय अफसोस रहेगा कि पत्नी ने भी मेरा साथ नहीं दिया। कुछ इसी तरह का सुसाइड नोट लिखने के बाद अनुज शर्मा ने फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। अनुज शराब पीने की लत के चलते कर्ज में डूब चुका था और उसको कई बीमारी हो गई थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ि1दया है।
कमरे में लटकती मिली डेडबॉडी
अनुज शर्मा, सुभाषनगर में गुरुद्वारे के पास रहता था। अपना मकान बेचने के बाद वह कुछ महीने से बीडीए कालोनी गोकुलधाम में पप्पू के मकान में पत्नी माला के साथ किराये पर रह रहा था। वह शराब पीने का आदी था। पप्पू के भाई कुनाल ने बताया कि थर्सडे शाम को भी अनुज शराब पीकर आया था। फ्राइडे सुबह कई बार दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा नहीं खोला। उसकी पत्नी मायके गई थी। उसे जानकारी दी गई तो भी आ गई। पत्नी के आने के बाद देखा तो पाया कि अनुज कुंडे में फंदा लगाकर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला।
पत्नी ने भी नहीं दिया साथ
मैं अनुज कुमार, शराब का आदी होने के कारण मुझ पर काफी कर्ज हो गया है। शराब का आदी होने के कारण सभी दोस्त, रिश्तेदार यहां तक की पत्नी ने भी दूरी बना ली। कर्ज और अकेलेपन के कारण में आत्महत्या कर रहा हूं। शराब के कारण शरीर में कई बीमारी भी हो गई हैं। मेरा इलाज कोई करायेगा नहीं। इसलिए मैं आत्म हत्या कर रहा हूं। इसका मैं खुद जिम्मेदार हूं। आखिरी समय यह अफसोस रहेगा कि पत्नी ने साथ नहीं दिया।