बरेली (ब्यूरो)। रेलवे ट्रैक के पास बाग में ले जाकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका गला काटा गया, सीने में छह बार चाकू घोंपे गए। शव को देखकर बर्बरता स्पष्ट दिखाई दे रही थी। मौँके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम के साक्ष्य एकत्र किए हैं। अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्वजन भी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। उनका कहना है कि वह बुधवार शाम को फोन पर बात करते हुए घर से निकला था। पुलिस को युवक का मोबाइल भी बरामद नहीं हुआ है। स्वजन के शिकायती पत्र पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।
मारपीट भी की गई
मीरगंज के शिवपुरी वार्ड निवासी शिवम उर्फ कन्हैया बुधवार शाम फोन पर बात करते हुए घर से निकले थे। पूछने पर बताया कि अभी लौटकर आ रहे हैं। जब काफी देर हुई तो स्वजन ने फोन किया। मगर उनका फोन बंद जा रहा था। स्वजन ने और इंतजार किया मगर शिवम नहीं आया। परिवार के सदस्य शिवम को ढूंढने के लिए निकले। मगर उसका कहीं भी पता नहीं चला। गांव में जन्माष्टमी का मेला भी लगा हुआ था वहां पर जाकर लोगों से पूछा मगर किसी ने शिवम को देखने की बात नहीं की। पूरी रात गुजरने के बाद शिवम के पिता रामबाबू दिवाकर फिर से शिवम की तलाश में निकले। ढूंढते हुए वह ङ्क्षसधौली रेलवे फाटक के पास बाग में पहुंचे। वहां पर शिवम का शव देकर चीख उठे। शिवम के गले को धारदार हथियार से काटा गया था। सीने पर भी चाकू से करीब छह बार वार किए गए थे। स्वजन का आरोप है कि हत्या से पहले शिवम के साथ मारपीट भी की गई।
दुश्मनी के चलते ऐसा किया है
घटना की जानकारी होते ही मीरगंज सीओ गौरव ङ्क्षसह और एसपी साउथ मानुष पारीक भी पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। डाग स्क्वाइड और फारेंसिक की टीम को भी बुलाया गया। जिससे सभी साक्ष्य को एकत्र किया जा सके। पुलिस ने सभी ङ्क्षबदुओं पर जांच शुरू कर दी है। स्वजन ने बताया कि शिवम मोबाइल पर बात करते हुए निकला था। मगर घटना स्थल पर कहीं भी पुलिस को मोबाइल नहीं मिला है। आशंका है कि आरोपित ही मोबाइल को अपने साथ लेकर फरार हो गए या फिर उन्होंने उसे कहीं छिपा दिया है। जिससे पुलिस को साक्ष्य नहीं मिल सके। पोस्टमार्टम में भी बेरहमी से हत्या की पुष्टि हुई है। सीने पर छह बार चाकू घोंपने के निशान हैं। देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्यारे ने किसी बड़ी दुश्मनी के चलते ऐसा किया है।
एक पेड़ पर लटकी मिली रस्सी
बाग में ही एक पेड़ पर फंदा लगी हुई रस्सी भी लटकी हुई थी। जिससे ऐसा लग रहा था कि गला काटने से पहले उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई। मगर आरोपित उसमें सफल नहीं हो सके तो फिर गला काटकर हत्या की। पुलिस के मुताबिक शव देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हत्या बुधवार की रात में ही कर दी गई थी। पूरी रात में शव की हालत खराब होने लगी थी।
शव के पास थी बीयर की बोतल
पुलिस के मुताबिक, शव के पास से बीयर की कुछ बोतल भी मिली थी। इससे यह तो स्पष्ट था कि शराब पिलाने के बाद ही शिवम की हत्या की गई। जिससे वह नशे में रहे और किसी भी तरह का कोई विरोध न कर सके। शव की हालत देखकर यह कहना गलत नहीं कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल थे। जिस तरह से युवक का गला रेता गया और उसके सीने पर वार किए गए। इससे यह तो तय हो गया कि यह एक से अधिक लोगों का काम था।
वर्जन ::
सुबह सूचना मिली तो मौके पर गए थे। युवक की गला काटकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम कराया गया है। स्वजन की ओर से मिले शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिख ली गई है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
-- मानुष पारीक, एसपी साउथ।