बरेली (ब्यूरो)। तुमने मुझे अब कहीं का नहीं छोड़ा हैअब मैं जान दे रही हूं। जी हां कुछ इसी तरह का ऑडियो प्यार में एक युवती की जहर खाकर हुई मौत के बाद परिजनों ने सुनाया। मृतका के परिजनों ने बताया कि युवती को फेसबुक के जरिए एक युवक से प्यार हो गया। एक वर्ष पहले हुए प्यार के बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ युवक ने इस दौरान युवती को शादी का झांसा भी दिया। जब शादी की बात आई तो युवक ने 14 लाख की डिमांड कर दी। इस पर परेशान युवती ने दस मई को प्रेमी को फोन किया और रोते हुए अपनी पीड़ा बताई और शादी के लिए कहा। जिस पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने जहर खा लिया। हालांकि परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों की तहरीर पर उद्यमसिंह नगर के किच्छा पुलिस ने सात आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।
एक वर्ष तक किया दुष्कर्म
उत्तराखंड के उधमसिंहनगर अंतर्गत थाना पुलभट्टा के गांव बरा निवासी 21 मीनाक्षी गंगवार की किच्छा की पंजाबी कॉलोनी निवासी चेतन गंगवार से फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार हो गया। युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक लगातार दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया। जानकारी होने पर एक ही जाति के होने पर परिजनों ने शादी का प्रस्ताव रखा तो प्रेमी ने ठुकरा दिया। जिस पर मीनाक्षी ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जबरन नहीं बनते रिश्ते
जहर खाने से पहले मीनाक्षी ने अपने प्रेमी से फोन पर बात की और पूछा की तुमने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा अब क्या करूं। तो प्रेमी चेतन ने जवाब दिया कि रिश्ते कभी भी जबरन नहीं बनाए जाते, बल्कि टूट जाते हैं और जो तुम्हारे मन में आए करो। इसके बाद कॉल होल्ड कर दी।
प्रेमी को किया फोन
मृतक का भाभी रश्मी ने बताया कि उन्हें जब जानकारी हुई तो शादी का प्रस्ताव लेकर उसके घर गए थे लेकिन उसने बेइज्जत कर भगा दिया था। जिससे आहत होकर उसकी ननद ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसने अपने प्रेमी को फोन किया कि उसने जहर खा लिया है।
मजिस्ट्रेट व पुलिस को दिया बयान
मीनाक्षी गंगवार ने अस्पताल में मौत से पहले मजिस्ट्रेट व पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए। साथ ही कहा कि उसे पता है कि अब वह नहीं बच सकेगी, लेकिन उसकी मौत के बाद प्रेमी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर उसे न्याय दिलाएं। ताकि वह किसी के साथ ऐसा न करें। परिजनों ने चेतन गंगवार, सूरजपाल, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र पुत्र हरीराम निवासी पंजाबी कॉलोनी कस्बा किच्छा व अखिलेश और मुकेश, शंकर निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज की मांग की है।