रिजल्ट्स ऑन नेट
बोर्ड ने एनआईसी के सहयोग से वेबसाइट पर रिजल्ट शो करने की व्यवस्था की है। यहां से न केवल स्टूडेंट्स बल्कि स्कूल भी बल्क मेंं रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इन वेबसाइट से डायरेक्ट ईमेल पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके लिए ईमेल को वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा। इन साइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट-
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in
रिजल्ट्स ऑन आईवीआरएस
इंटरेक्टिव वॉइस रेस्पॉन्स सिस्टम के तहत बोर्ड ने एनआईसी और प्राइवेट कंपनियों के सहयोग से नम्बर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके रिजल्ट जान सकते हैं-
एनआईसी 011- 24357276
एमटीएनएल 011- 28127030
आईडिया 55530
बीएसएनएल 1255536
इंडिकॉम व डोकोमो 54321223
एयर टेल 54321202
रिजल्ट्स थ्रू एसएमएस
एसएमएस के थ्रू भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर सीबीएसई10 स्पेस देकर रोल नम्बर टाइप करना होगा। उसे इन नम्बर्स पर सेंड करना होगा-
एमटीएनएल 52001
बीएसएनएल 57766
एयरसेल 5800002
आईडिया 55456068
इंडिकॉम व डोकोमो 54321, 51234, 5333300
एयरटेल 54321202, 55077
एनआईसी 9212357123
आई नेक्स्ट हेल्पलाइन
आई नेक्स्ट, बरेली ने भी रिजल्ट के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। रिजल्ट प्राप्त करने में कोई प्रॉब्लम हो तो आप 09219460555 मोबाइल नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। साथ ही परफेक्ट टेन और सीजीपीए में टॉप पोजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स अपनी फोटो और मार्कशीट के साथ आई नेक्स्ट ऑफिस व ई-मेल bareilly@inext.co.in पर भेज सकते हैं।