कर्मचारी नगर में निजी जमीन पर निगम की सड़क बनाने पर विवाद
डीएम से कंप्लेन के बाद पीडि़त ने सुनाई नगर आयुक्त को फरियाद
>BAREILLY:
अपनी जमीनों और संपत्तियों पर अवैध कब्जे की दिक्कतों से परेशान रहने वाला नगर निगम खुद जबरन दूसरों की जमीन हथिया रहा। कर्मचारी नगर में रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने नगर निगम के खिलाफ अपनी जमीन पर जबरन रोड बनाने के आरोप लगाए हैं। पूर्व सैनिक ने फ्राइडे को नगर आयुक्त से मिलकर इस मामले में राहत दिलाने की गुहार लगाई। नगर आयुक्त ने मौके पर ही दोनों मानचित्रकारों को बुलाकर मामले को सुलझाने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व सैनिक को निगम की ओर से ऐसी किसी सड़क के बनाए जाने से इनकार किया। नगर आयुक्त ने तहसील से ही पूरे मामले की जांच कराने को कहा।
बना दी जमीन पर सड़क
कर्मचारी नगर में रहने वाले पूर्व सैनिक सुनील कुमार जौहरी का कहना है कि उन्होंने क्998 में खसरा संख्या भ्8फ् में फ्80 स्क्वॉयर मीटर जमीन खरीदी थी। जिसमें से क्00 स्क्वॉयर मीटर जमीन मिनी बाईपास बनाने में ले ली गई। बची ख्8फ् स्क्वॉयर जमीन का तहसील से तुदाबंदी कराकर बकायदा निशान लगाए गया, लेकिन निगम की ओर से मेगा सिटी से कश्मीरी चौराहा होते हुए कोठी चौराहे तक जाने वाली सड़क को भ्8फ् खसरे में डालकर अक्टूबर ख्0क्ब् में इसका निर्माण करा दिया गय। इसके चलते पूर्व सैनिक की जमीन सड़क में चली गई।
डीएम ने दिए संज्ञान लेने के निर्देश
पूर्व सैनिक ने सड़क का निर्माण शुरू होते ही अक्टूबर में ही निगम में इसके खिलाफ स्पीड पोस्ट से कंप्लेन की। इसके बाद नवंबर में दो बार और शिकायत पत्र भेजे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीडि़त नगर विकास सचिव से लेकर डीएम से भी गुहार लगाई। डीएम ने पीडि़त की कंप्लेन पर नगर आयुक्त को मामले में संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं। फ्राइडे को नगर आयुक्त ने मानचित्रकार से जमीन के दस्तावेज और पैमाइश कराकर रिपोर्ट देने को कहा है।