एग्जाम शेड्यूल में संडे को मैथ्स का वाइवा किया जारी
परेशान स्टूडेंट्स पता करने पहुंचे कॉलेज
BAREILLY: आए दिन आरयू की बचकानी गलतियों की वजह से स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती है। आरयू ने उस सब्जेक्ट का भी वाइवा कराने की ठान ली है, जिसमें वाइवा होता ही नहीं। उसकी इस हरकत से परेशान स्टूडेंट्स उसकी इंफॉर्मेशन लेने के लिए कॉलेज तक चले आए। कुछ तो वाइवा देने के लिए सैटरडे को ही सिटी में आ चुके हैं।
MA maths का viva declare
संडे को एमए फाइनल ईयर के पॉलीटिकल साइंस का वाइवा है। सुबह 10 बजे से वाइवा स्टार्ट होगा। हालांकि बीसीबी में एमएड इंट्रेंस का सेंटर भी है। ऐसे में यहां पर वाइवा 10 बजे के बजाय 12 बजे स्टार्ट होगा। पॉलीटिकल साइंस के साथ ही आरयू ने मैथ्स का भी वाइवा शेड्यूल किया है। एग्जाम शेड्यूल में बाकायदा मेंशन भी है, जबकि मैथ्स का वाइवा होता ही नहीं।
इंक्वॉयरी के लिए पहुंचे students
मैथ्स के वाइवा को लेकर सैटरडे को इंफॉर्मेशन लेने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज में पहुंचे। कई स्टूडेंट्स तो वाइवा देने के लिए सैटरडे को ही सिटी में आ गए। उनके साथ अभिभावक भी थे। कॉलेज की तरफ से उन्हें बताया गया कि मैथ्स का वाइवा होता ही नहीं। काफी दूर दराज के डिस्ट्रिक्ट्स के स्टूडेंट्स आए थे। आरयू की इस गलती पर उन्होंने आक्रोष व्यक्त किया। उधर आरयू के एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट की मानें तो पहले जो स्कीम बनाई थी उसमें कई गलतियां थीं, जिन्हें बाद में सुधारने के लिए निर्देश दे दिया था। स्टूडेंट्स पुरानी स्कीम देखकर ही आ रहे हैं, जबकि उन्हें नई स्कीम के तहत एग्जाम देना चाहिए।