कमिश्नर ने विकास कार्यो की मंडलीय समीक्षा में अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

सभी डिपार्टमेंट की बिंदुवार कमिश्नर ने की समीक्षा

<कमिश्नर ने विकास कार्यो की मंडलीय समीक्षा में अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

सभी डिपार्टमेंट की बिंदुवार कमिश्नर ने की समीक्षा

BAREILLY:

BAREILLY: कमिश्नर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कह दिया है कि विकास हो तभी वह दिखें न कि कागजों पर विकास दिखाकर उसकी गलत रिपोर्टिग करें। यदि ऐसा किसी अधिकारी ने किया तो ठीक नहीं होगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने विकास कार्यो की मंडलीय समीक्षा मीटिंग के दौरान सख्त निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के चयनित गांवों को विकास एंव कल्याणकारी योजनाओं को आगे भी बढ़ावा दिया जाए।

गन्ना किसानों को जल्द से जल्द करें भुगतान

मीटिंग में बताया गया कि मंडल में ढाई लाख व्यक्तियों की समाजवादी पेंशन स्वीकृत की गई है। कमिश्नर ने गन्ना किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने के भी निर्देश दिए हैं। बताया गया कि 70 परसेंट गन्ने का भुगतान किया जा चुका है। जल निगम की समीक्षा में बताया गया कि मंडल में भ्ख्00 में से ब्क्म्ब् हैंडपंप रिबोर किये जा चुके हैं लेकिन मंडल में ब्क् में से सिर्फ क्9 पेयजल योजनाएं ही पूरी हुई हैं। उद्यान विभाग की समीक्षा में कमिश्नर ने पाली हाउस को अच्छा व्यवसाय बताते हुए इसके प्रोत्साहन पर जोर दिया। मीटिंग में भ्0 लाख रूपये से ऊपर की सड़कों की प्रगति, मत्स्य तालाबों के आवंटन, समेत सभी योजनाओं की कमिश्नर ने समीक्षा की। मीटिंग में बरेली के डीएम गौरव दयाल, डीएम पीलीभीत ओएन सिंह, डीएम शाहजहांपुर शुभ्रा सक्सेना, डीएम बदायूं शंभुनाथ सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।