-महिला ने फोन पर परेशान करने का लगाया आरोप
-पुलिस रिजल्ट से पहले पुलिस की गिरफ्त में
BAREILLY: रॉन्ग नंबर पर महिला से फोन पर बात करना बीएससी के स्टूडेंट को महंगा पड़ गया। पुलिस में भर्ती होने से पहले पुलिस की हवालात में पहुंच गया। महिला ने उस पर फोन पर परेशान करने का आरोप लगा दिया और उसे मिलने के बहाने बुलाया और पुलिस से पकड़वा दिया। पुलिस स्टूडेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रात में भी शुरू हुई बातें
अली ग्रीन पार्क में रहता है। वह बीसीबी से बीएससी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। उसने पुलिस कांस्टेबल में भी टेस्ट दिया था। जल्द ही उसका रिजल्ट आने वाला है। अली ने बताया कि तीन दिन पहले वह अपने किसी साथी को फोन लगा रहा था। इसी दौरान उसका किसी लड़की के मोबाइल पर रांग नंबर लग गया। इसी रॉन्ग नंबर पर उसकी बातचीत शुरू हो गई। लड़की ने खुद को कोतवाली एरिया की रहने वाला बताया। रात में भी काफी देर तक बात होने लगी।
मिलने के बहाने बुलाकर पकड़वाया
महिला मिलक रामपुर की रहने वाली है। महिला ने फ्राइडे अली को मिलने के बहाने नॉवेल्टी चौराहा पर बुलाया। जैसे ही अली मिलने पहुंचा तो महिला ने पुलिस बुलाकर उसे पकड़वा दिया। महिला का आरोप है कि अली उसे तीन दिन से लगातार फोन पर परेशान कर रहा था। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौच की। हालांकि महिला ने अली के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। एसएचओ कोतवाली शक्ति सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।