ब्वॉयज सेंटर पर अलॉट पर कर दी गई गर्ल स्टूडेंट

रजिस्ट्रेशन कार्ड न लाने पर भी मचा अफरा तफरी का माहौल

BAREILLY: एडमिट कार्ड पर गलत सेंटर मेंशन करने की वजह से कई स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम झेलनी पड़ी। जीएसएम इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा सबली जब सुबह जीआईसी में एग्जाम देने पहुंची तो उसे यह कहकर जाने को कहा कि उसका सेंटर वहां पर नहीं है, जीजीआईसी में सेंटर बनाया गया है। सबली का एडमिट कार्ड गुम हो गया था लेकिन उसे अपना रोल नम्बर याद था। जब उसने ज्यादा जोर दिया तो जीआईसी का रजिस्टर चेक किया गया। सबली का एग्जाम सेंटर जीआईसी में ही मिला। जबकि यहां पर केवल ब्वॉयज का ही सेंटर बनाया गया था।

बिना registration card पहुंचे students

स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन कार्ड ना लेकर पहुंचने पर कई सेंटर्स पर अफरातफरी का भी माहौल था। हाईस्कूल के स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड के साथ क्लास 9 का रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर भी पहुंचना था। बावजूद इसके कई स्टूडेंट्स बिना रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर एग्जाम देने पहुंचे। ऐसी स्थिति में एग्जाम से पहले चेकिंग के दौरान उन्हें कुछ देर तक बाहर वेट भी करना पड़ा लेकिन बाद में अगले एग्जाम में रजिस्ट्रेशन कार्ड लाने का हवाला देते हुए उन्हें अपीयर होने दिया गया। आरएन टैगोर इंटर कॉलेज में भी सुबह यह स्थिति पैदा हो गई।