- सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के साथ ही शहर पर चढ़ेगा सेलीब्रेशन का सुरूर

- होटल्स, रेस्टोरेंट की ओर से कस्टमर्स को दिए जाएंगे आकर्षक तोहफे

BAREILLY:

'टीम इंडिया व‌र्ल्ड कप में जरूर पहुंचेगी और व‌र्ल्ड कप हमारे पास होगा' यह कहना है शहरवासियों का। जब बात देश की हो तो बरेलियंस पर भी देशभक्ति के रंग में खुद को रंगने का बेताब दिख रहे हैं। समूचा शहर व‌र्ल्ड कप मैच के दिन ऑडियंस बन जाएगा। फिलहाल, शहर का मिजाज यही बयां कर रहा है। आई नेक्स्ट की ओर से शहर में व‌र्ल्ड कप के बाबत तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तो सभी की जुबान पर टीम इंडिया पर भरोसा और जीत के बाद जश्न की तैयारियों का जिक्र रहा। लोगों को बस इंतजार है तो सेमिफाइनल में इंडिया की दमदार परफार्मेस का। ऐसे में टीम इंडिया का व‌र्ल्ड कप में पहुंचने के साथ ही शहर में ग्रांड सेलीब्रेशन होगा। चलिए आपको बतातें हैं कि व‌र्ल्ड कप को लेकर शहर में क्या तैयारियां चल रही हैं।

शहर बन जाएगा दर्शक दीर्घा

शहर पर व‌र्ल्ड कप की खुमारी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है और इसका प्रभाव दिखाई भी देने लगा है। एक ओर व‌र्ल्ड कप के लिए मैदान में टीम इंडिया उतरेगी तो दूसरी ओर शहर दर्शक दीर्घा में तब्दील हो जाएगा। शहर के रेस्टोरेंट, होटल्स, भोजनालय, ढाबे, जनरल स्टोर्स, होलसेल शॉप्स समेत पान की गुमटियों और गिफ्ट शॉप्स सभी दर्शक दीर्घा बनेंगी। यहां तक की पॉलिटिकल पार्टीज के कार्यालयों में भी पार्टी कार्यकर्ता एक साथ क्रिकेट का लुत्फ उठाएंगे। घरों में भी उस दिन एग्जाम प्रिपरेशन के दौरान स्टूडेंट्स मैच के मनोरंजन से टेंशन को दूर भगाएंगें।

ऑफर्स, डिस्काउंट का मिलेगा तोहफा

शहर पर व‌र्ल्ड कप का सुरूर इस कदर हावी है, यह रेस्टोरेंट, होटल्स और स्वीट शॉप समेत शॉपिंग मॉ‌र्ल्स की तैयारियां ही बता देती हैं। सेमीफाइनल क्लीयर होने के बाद व‌र्ल्ड कप मैच में ग्रांउड पर टीम इंडिया के रनों की बारिश होगी तो दूसरी ओर शहर पर ऑफर्स की बरसात होने की संभावना है। रेस्टोरेंट ओनर्स ने बताया व‌र्ल्ड कप हासिल होने के दिन से एक हफ्ते तक फास्ट फूड पर कोक, स्वीट्स पर अन्य पेय पदार्थ और शॉपिंग करने पर अट्रैक्टिव गिफ्ट कस्टमर्स को दिए जाएंगें। दूसरी ओर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स को आईडी कार्ड दिखाने पर क्भ् परसेंट का डिस्काउंट हर आइटम पर ि1मलेगा।

क्लब्स में जमेगा जीत का रंग

जीत की खुशी को सेलीब्रेट करने के लिए क्लब्स भी रेडी हैं। रोटरी क्लब ऑफ बरेली मैग्नेट सिटी के राहुल ने बताया कि व‌र्ल्ड कप के दिन क्लब मेंबर्स एक साथ टीवी पर लाइव मैच देखेंगे। जीत दर्ज होने के बाद व‌र्ल्ड कप पार्टी ऑर्गनाइज की जाएगी। इसके अलावा शहर की जेसीज, इनरव्हील, सखी समेत अन्य क्लब्स भी जीत के बाद धमाकेदार सेलीब्रेशन करेंगें। पार्टी में पटाखों की गूंज, डांस, टीम इंडिया के प्रति कामयाबी के गीत और नारे लगाए जाएंगें।

व‌र्ल्ड कप के लाइव मैच को फुलटू एंज्वॉय करने के लिए घर की बजाय हॉस्टल में फ्रेंड्स के साथ टीवी देखा जाएगा। हालांकि पेरेंट्स ने उस दिन मैच देखने के लिए मना नहीं किया है।

अमित, स्टूडेंट

व‌र्ल्ड कप पर खुशी जाहिर करने के लिए लोग जमकर पटाखों की शॉपिंग कर रहे हैं। खासकर तिरंगे के जैसे स्पार्क करने वाले रॉकेट्स की सबसे ज्यादा डिमांड हो रही है।

कुलदीप, फायरव‌र्क्स विक्रेता

टीम इंडिया के व‌र्ल्ड कप जीतने के बाद रेस्टोरेंट में सेलीब्रेशन का माहौल रहेगा। लोगों को ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जाने का प्लान कर रखा है।

धीरज जौहरी, रेस्टोरेंट मैनेजर

सेमीफाइनल की मुसीबत हल हो जाने के बाद टीम इंडिया का व‌र्ल्ड कप में पहुंचने की खुशी में सेलीब्रेशन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। डिस्काउंट और स्पेशल डिसेज का अरेंजमेंट होगा।

उमेश, होटल मैनेजर