थर्सडे को समाजवादी पेंशन के लिए महिलाओं ने विभाग में किया जमकर हंगामा

BAREILLY:

धरना स्थल में तब्दील हो चुका समाज कल्याण विभाग में थर्सडे को महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। पेंशन के लिए विभाग के चक्कर लगाकर थक चुकी प्रदर्शन किया। वहीं, उनके साथ पहुंचे भाजपा समर्थकों ने भी समाज कल्याण अधिकारी का घेराव किया। मामले की जानकारी होते ही सीडीओ ने महिलाओं और उनके प्रतिनिधियों को समझाया। साथ ही उनकी ओर से दर्ज की जा रही आपत्तियों के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

यह था मामला

समाज कल्याण विभाग में समाजवादी पेंशन के फार्म पिछले वर्ष जून में भरे गए थे, लेकिन करीब एक वर्ष गुजरने वाला है लेकिन महिलाओं के खातों में पेंशन नहीं पहुंच सकी है। कारण जानने के लिए महिलाएं करीब क्0 से ज्यादा बार विभाग का चक्कर लगा चुकी हैं। हर बार नतीजा सिफर ही रहा। महिलाओं ने बताया कि फार्म में दी गई जानकारियां और खाता संख्या सभी कुछ सही है। विभाग की ही लापरवाही की वजह से किसी लाभार्थियों के निवास और खाता संख्या में दिक्कतें आ रही हैं। ऑनलाइन पेंशन चेक कराने पर खातों में राशि दिखाई दे रही है। लेकिन रुपया नहीं पहुंचा है।