BAREILLY: इंटरनेशनल वीमेन्स डे पर लेडीज पुलिस को इनर व्हील क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर लेडीज पुलिस की जिम्मेदारियां, चैलेंजेज और उपलब्धियों को सबके सामने लाया गया। सम्मान समारोह में महिला थाने की इंचार्ज विजय सिरोही सहित अन्य महिला पुलिस स्टाफ उपस्थित रहीं। इस पर चार्टर प्रेसिडेंट चारू मल्होत्रा ने महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सरिता रस्तोगी, मीनू अग्रवाल, डॉ। साधना, बीना शर्मा आदि उपस्थि्ात रहे।

छेड़छाड़ पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

<इंटरनेशनल वीमेन्स डे पर लेडीज पुलिस को इनर व्हील क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर लेडीज पुलिस की जिम्मेदारियां, चैलेंजेज और उपलब्धियों को सबके सामने लाया गया। सम्मान समारोह में महिला थाने की इंचार्ज विजय सिरोही सहित अन्य महिला पुलिस स्टाफ उपस्थित रहीं। इस पर चार्टर प्रेसिडेंट चारू मल्होत्रा ने महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सरिता रस्तोगी, मीनू अग्रवाल, डॉ। साधना, बीना शर्मा आदि उपस्थि्ात रहे।

छेड़छाड़ पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

BAREILLY:

BAREILLY:

चक महमूद निवासी स्नेहा 'नेमचेंज्ड' के साथ होली के दिन दोपहर करीब 1 बजे स्थानीय युवकों ने छेड़छाड़ की थी। रंग लगाने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर स्नेहा को और उसके परिवार वालों को युवकों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस बाबत पीडि़ता ने संबंधित थाने में दो युवक सुनील वर्मा और अनिल शर्मा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन स्थानीय पुलिस की ओर से युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीडि़ता ने युवकों समेत संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग एसपी सिटी से की है।

महिलाओं की रक्षा के लिए समाज एकजुट हो

<चक महमूद निवासी स्नेहा 'नेमचेंज्ड' के साथ होली के दिन दोपहर करीब क् बजे स्थानीय युवकों ने छेड़छाड़ की थी। रंग लगाने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर स्नेहा को और उसके परिवार वालों को युवकों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस बाबत पीडि़ता ने संबंधित थाने में दो युवक सुनील वर्मा और अनिल शर्मा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन स्थानीय पुलिस की ओर से युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीडि़ता ने युवकों समेत संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग एसपी सिटी से की है।

महिलाओं की रक्षा के लिए समाज एकजुट हो

BAREILLY:

BAREILLY:

आल इण्डिया कल्चरल एसोसिएशन, जिला समारोह समिति, मां दुर्गा समाजोत्थान वेलफेयर सोसायटी और उप्र कौमी एकता एसोसिएशन द्वारा संडे को क्7वें अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। टैगोर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार निर्मला सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को उन्नति के शिखर पर पहुंचा रहे हैं तो दूसरी ओर उनका शोषण किया जा रहा है। समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.सी। पालीवाल ने कहा कि महिलाएं, महिलाओं की की शक्ति बनें। कार्यक्रम के दौरान संस्था निदेशक डॉ। सैय्यद सिराज, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश सक्सेना एवं विद्यालय के प्रबन्धक व संस्था महामन्त्री मोहम्मद नबी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।