- महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने की मीटिंग

- बलात्कारियों पर गैंगेस्टर और गुंडाएक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई

- वीमेन पॉवर नंबर 1090 और शक्ति मोबाइल सेवा का होगा प्रचार-प्रसार

BAREILLY: आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे दु‌र्व्यवहार, अपराध और उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्टिव नजर आ रही है। थर्सडे को पुलिस के आला अधिकारियों ने एरिया वाइज पुलिस अधिकारियों और प्रभारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में महिला उत्पीड़न के मामलों में गंभीरता बनाए रखने और वीमेंस सेफ्टी के लिए चलाए जा रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इस तरह के केसेज में जल्द कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर से नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। वहीं आरोपियों के साथ कड़ी कार्रवाई किए जाने के भी संकेत दिए। मीटिंग में एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा व सीओ सिटी डॉ। एके सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बलात्कारियों पर गैंगस्टर एक्ट

बलात्कार के मामलों में आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने के साथ ही कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इस बाबत आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपी का पूरा डाटा थाने में रखा जाएगा और भविष्य में अगर दोबारा वह युवक छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा गया तो उसके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर और वीडियोग्राफी

महिला उत्पीड़न से जुड़ी कोई भी सूचना थाने आने पर तुरंत उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एफआईआर लेडीज पुलिस की मौजूदगी में लिखी जाएगी और इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। शहर में वीमेन पॉवर नंबर क्090 का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे महिलाओं से जुड़े अपराधों की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायत करने वालों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा और शक्ति मोबाइल सेवा को और अधिक मजबूत किया जाएगा।