-लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए हुई भारी फोर्स तैनात

-महिला शादी से पहले ही करती है प्यार

BAREILLY: थर्सडे को महिला थाना, कलेक्ट्रेट और कोर्ट कैम्पस छावनी में तब्दील हो गए। चार थानों की पुलिस के साथ-साथ, बज्र और एलआईयू की टीम भी लगी रही। दरअसल मामला प्यार का था। एक शादीशुदा महिला दूसरे धर्म के युवक से प्यार करती है, उसके पास एक बच्चा भी है। म् नवम्बर को वह प्रेमी से शादी करने के लिए भाग गयी थी। थर्सडे को महिला खुद ही वापस आ गई। लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों ने एहतियातन भारी फोर्स तैनात कर दिया था।

म् नवंबर को बेटे के साथ हो गइर् थी गायब

पुराना शहर, बारादरी निवासी एक महिला अपने मासूम बेटे के लेकर म् नवंबर को प्रेमी के साथ चली गई थी। महिला का प्रेमी बिट्टू दूसरे धर्म का है और वह लुधियाना का रहने वाला है। उसके रिश्तेदार मलूकपुर किला में ही महिला के मायके के पास ही रहते हैं। बताते हैं कि शादी से पहले ही महिला की बिट्टू से दोस्ती थी। महिला के गायब होने पर उसके पति ने बिट्टू के खिलाफ पत्‍‌नी के अपरहरण की एफआईआर दर्ज करायी थी।

परिजन होने लगे थाना पर इकट्ठा

महिला को जैसे ही पता चला कि बिट्टू के खिलाफ उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है तो वह खुद ही किला थाना पहुंच गई। किला पुलिस ने महिला थाने पहुंचा दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि बताया कि वह अपनी मर्जी से गई थी। वह बिट्टू से आठ साल से प्यार करती है।

एसीजेएम थर्ड की कोर्ट में हुआ बयान

महिला थाना प्रभारी महिला को एसीएम थर्ड हरिओम शर्मा के आफिस में बयान के लिए ले जाया गया। मामला कोर्ट से जुड़ा होने के चलते एसीएम बयान लेने के लिए नहीं पहुंचे। उसके बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों से बात करने के बाद महिला को एसीजेएम थर्ड की कोर्ट में पेश किया गया जहां शाम को बयान हो सका। इंस्पेक्टर किला कमरुल हसन ने बताया कि कोर्ट में बयान हो गए हैं। बयानों के अवलोकन और मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चारों थानों की फोर्स भी कलेक्ट्रेट पहुंच गई।