-करीब एक साल बाद भी डकैती के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से थी परेशान

-मिट्टी का तेल छिड़कने से पहले ही लेडी कांस्टेबल ने पकड़ा, एफआईआर दर्ज

BAREILLY:

जिस पुलिस वाले के पास सभी इंसाफ के लिए जाते हैं, उसी पुलिस परिवार की एक मां वर्दी के रवैया से परेशान होकर फ्राइडे को कलेक्ट्रेट गेट पर आत्मदाह करने पहुंच गई। मिट्टी का तेल वह शरीर पर छिड़क पाती कि इससे पहले ड्यूटी पर तैनात लेडी कांस्टेबल ने उसे धर दबोचा। लिहाजा, बड़ी घटना होने से रह गई। हालांकि, वाकये ने पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े कर दिए।

डकैती में गिरफ्तारी न होने से थी गुस्सा

60 वर्षीय मिथलेश कुमारी कैंट थाना क्षेत्र के चौबारी की रहने वाली है। उसका एक बेटा होमगार्ड है तो दूसरा बेटा सिपाही है। का बेटा पुलिस का जवान है। लास्ट ईयर अगस्त में महिला के घर में दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी, महिला ने भतीजे विपिन, सुल्तान और नन्हें पर डकैती डालने का आरोप लगाया था, लेकिन आरोपियों की अभी तक पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। इस बात से वह क्षुब्ध होकर फ्राइडे को सुसाइड करने पहुंच गई।

सीओ ने दिया गिरफ्तारी का भरोसा

कैंट थाना से जुड़ा मामला होने के चलते सीओ फोर और एसएचओ कैंट ने महिला से थाना में पूछताछ की। सीओ ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश एसएचओ को दिए हैं। वहीं महिला के खिलाफ कोतवाली में आत्मदाह के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने केस डाल रखा था पेंडिंग में

करीब 1 साल पहले हुई डकैती में पुलिस ने न तो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की और न ही केस का खुलासा किया। यदि किसी दूसरे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया तो उनकी गिरफ्तारी करनी चाहिए थी। इस केस की जांच राजू राय कर रहे हैं। पुलिस ने न तो कोई चार्जशीट लगाई और न फाइनल रिपोर्ट। पुलिस केस को संदिग्ध और परिवारिक लड़ाई मानते हुए पेंडिंग में डाले हुए है। अब एसएचओ कैंट का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। सीओ फोर ने भी एसएचओ को जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के भी निर्देश दे दिए हैं।

महिला के खिलाफ आत्मदाह के प्रयास का मुकदमा लिख लिया गया है। पारिवारिक विवाद के चलते मामले को पेंडिंग रखा गया था। यदि थाना लेवल पर सुनवाई नहीं हुई तो जांच के बाद कार्रवाई होगी। सीओ को केस की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली