-पत्नी ने सिपाही पर रेप व अपहरण के प्रयास के आरोप लगाए
-मोहल्ले वालों की मदद से पकड़कर किया पुलिस के हवाले
<-पत्नी ने सिपाही पर रेप व अपहरण के प्रयास के आरोप लगाए
-मोहल्ले वालों की मदद से पकड़कर किया पुलिस के हवाले
BAREILLY:
BAREILLY: पुलिस का काम पब्लिक की हेल्प करना होता है, न कि खुद ही अपहरण की कोशिश और रेप करना। सुभाषनगर में एक पुलिसकर्मी पर अपहरण के प्रयास और रेप के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप किसी और ने नहीं बल्कि सिपाही की पत्नी ने लगाए हैं। थर्सडे को सिपाही अपनी पत्नी का अपहरण करने पहुंच गया, लेकिन पत्नी ने सिपाही को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी कर चुका है प्रयास
महिला मूलरूप से कटघर, मुरादाबाद की रहने वाली है। महिला का आरोप है कि सोनू कुमार ने क्0 दिसंबर ख्0क्फ् में धोखा देकर उससे कोर्ट मैरिज की। सोनू की पहले ही शादी हो चुकी है। सोनू कुमार मुरादाबाद में पुलिस में तैनात था। प्रेजेंट में वह फर्रुखाबाद में विजिलेंस में तैनात है। महिला का आरोप है कि जब उसे पता चला कि सोनू ने उससे झूठ बोलकर शादी की है तो उसने विरोध जताया। इस पर सोनू ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। ख्8 अगस्त ख्0क्ब् को सोनू ने अपने तीन साथियों के साथ उसका अपहरण किया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया और सभी ने उसके साथ रेप किया। इसका प्रार्थना पत्र उसने एसएसपी मुरादाबाद के यहां भी दिया।
चाकू से भी किया वार
महिला का आरोप है कि वह सुभाषनगर में राजीव कॉलोनी में अपने ताऊ के यहां रहती है। एसएसपी मुरादाबाद के यहां प्रार्थना पत्र से खफा सोनू कुमार थर्सडे करीब ढाई बजे उसके घर में चाकू लेकर घुस गया और उसके अपहरण का प्रयास किया। जब ताई और मोहल्ले वालों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। सोनू ने उसके पेट पर भी चाकू से वार किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गई और किसी तरह सोनू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सभी आरोप झ्ाूठे हैं
वहीं सिपाही सोनू कुमार ने महिला के रेप और अपहरण के प्रयासों से साफ इनकार किया है। सोनू कुमार ने बताया कि उसने पहली पत्नी को छोड़ दिया, जिसके बाद ही उसने दूसरी शादी की। इस बारे में उसने दूसरी पत्नी को बता भी दिया। बावजूद इसके भी महिला उस पर झूठे आरोप लगाए। वह थर्सडे को पत्नी को लेने आया था, लेकिन उस पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगा दिया।