बच्चा हॉस्पिटल में एडमिट, एफआईआर दर्ज

बच्चों के झगड़े में युवती ने दिया वारदात को अंजाम

BAREILLY: बारादरी में बच्चों के झगड़े में युवती ने मासूम बच्चे को आग में फेंक दिया। बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

खेलते वक्त हुआ झगड़ा

8 वर्षीय अमन, नवादा शेखान बारादरी में रहता है। वह थर्ड क्लास में पढ़ता है। उसके पिता गुलाम हुसैन सउदी में जरी का काम करते हैं। मां शमीम बानो ने बताया कि अमन थर्सडे को मोहल्ले में खेल रहा था। खेलने के दौरान उसका समर से झगड़ा हो गया। समर ने इस बात की शिकायत अपनी फूफी मुमताज से कर दी। मुमताज ने गुस्से में आकर उसे मोहल्ले में बाहर जल रही आग में फेंक दिया। आग से उसके कूल्हे व पैर बुरी तरह से जल गए। शोर मचाने पर परिवार के लोग पहुंचे और उसे बाहर निकाला और थाना लेकर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत बच्चे को मां के साथ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भेज दिया। पुलिस ने मुमताज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

अमन खुद बता रहा कहानी

आग में झुलसा अमन खुद अपने साथ हुई वारदात को बता रहा है। जब उसे आग में फेंका गया तब उसका रो-रोकर बुरा हाल हो रखा था। अमन कूल्हे और पैर जलने से सही से लेट नहीं पा रहा है।

बच्चों के झगड़े में युवती ने बच्चे को आग में फेंक दिया था। बच्चे का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मोहम्मद कासिम, एसएचओ बारादरी