-दहेज के लिए ससुरालियों ने मिट्टी का तेल छिड़क लगा दी आग

-उपचार के दौरान महिला की मौत, पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

NAWABGANJ : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी महिला को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया। ट्यूजडे को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति व सास, ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

भ्0000 कैश और टीवी की कर रहे थ्ो डिमांड

पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम जतीपुर निवासी ज्योति स्वरूप ने अपनी बेटी विमलेश की शादी थाना नवाबगंज के ग्राम सतुईया खुर्द निवासी सुरेंद्र कुमार से की थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल के लोग पचास हजार कैश और कलर टीवी की मांग करने लगे। आरोप है कि क्9 मई को ससुरालियों ने विवाहिता के पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया था। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतका के पिता ने दामाद सुरेंद्र कुमार, बुद्धसेन व सास के खिलाफ थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।