-दिल्ली की कांगे्रस वर्कर ने बारादरी थाना में की शिकायत
-रिश्ता तोड़ने की वजह दहेज में कार का मांगना बताया
BAREILLY: प्रेमनगर में शादी के दिन ही रिश्ता टूटने के कुछ दिन बाद ही बारादरी में शादी से एक सप्ताह पहले रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है। लड़की की मां फ्राइडे को मामले की शिकायत लेकर बारादरी थाना पहुंची। वह शादी का कार्ड भी लिए हुई थी। शादी तोड़ने की वजह दहेज में कार मांगना बताया जा रहा है।
चार साल से टरका रहे
रजिया बेगम पत्नी नजीर पूर्वी दिल्ली के न्यू संजय अमर कॉलोनी में रहती हैं। वह कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अपनी बेटी नूरी की शादी बरेली के रबड़ीटोला निवासी नईम से चार साल पहले तय की थी। रजिया का आरोप है कि लड़के वाले चार साल से किसी न किसी बहाने शादी की डेट आगे बढ़ाते जा रहे थे।
नहीं हारी हिम्मत
रजिया का कहना है कि नईम के परिजनों के कहने पर शाहजहांपुर से भ् फरवरी ख्0क्भ् को शादी की डेट फिक्स की गई थी। शादी के कार्ड भी रिश्तेदारों में बांटे जा चुके हैं। रजिया का आरोप है कि अब नईम के परिजनों ने दहेज में कार की डिमांड कर रिश्ता तोड़ दिया है। रिश्ता तोड़ने की खबर मिलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। अब उन्होंने बेटी की शादी शाहजहांपुर के ही एक अन्य युवक से तय की है। इसकी डेट भी भ् फरवरी रखी है। लेकिन वह नईम व उसके परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं।