बरेली (ब्यूरो)। आंवला में पुलिस और एएनटीएफ संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दंपति सहित तीन लोगों को अखा मोड़, बिशारतगंज चौराहा के पास दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उनके पास से दो किलोग्राम अफीम, 790 रुपए तथा दो मोबाइल बरामद हुए। बरामद अफीम की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है। तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ऐसे करते थे धंधा
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जगत सिंह, कुसुम निवासीगण ग्राम धनेती मजरा गुर्जरपुर व बेचेलाल निवासी ग्राम पच्चीसा मजरा धनेती, थाना अलीगढ़ बताए। कुसुम जगत सिंह की पत्नी है। जगत सिंह ने बताया कि वह खेती-बाड़ी करता है। कुछ दिन पहले उसके साथी बेचेलाल ने झारखंड के कुछ लोगों से उसकी मुलाकात करवाई थी। उस के नेटवर्क के जरिये दोनों झारखंड से अफीम लाने लगे। पुलिस को शक न हो इसलिए पत्नी को भी धंधे में शामिल कर लिया। पत्नी पेट पर साड़ी के अंदर अफीम बांधकर लाती। दोनों साथ-साथ रहते। पूर्व में भी आरोपितों ने कई बार माल लाने व खपाने की बात स्वीकारी थी। आरोपित ने बताया कि बरामद माल भी आरोपित चंडीगढ़ व पटियाला में खपाने के लिए लाये थे, लेकिन पकड़ लिए गए। यह भी स्वीकारा कि मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित लाभ वे बराबर बांटते थे। थाना प्रभारी दीपचंद्र ने बताया कि तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक चंद, उपनिरीक्षक रजनीश कुमार, उपनिरीक्षक महावीर सिंह, अखिलेश सिंह, कृष्ण कुमार, विजय प्रताप, मोहम्मद उमर आदि रहे।