बरेली (ब्यूरो)। एसएसपी कार्यालय में सोमवार को उस समय काफी हंगामा हो गया। जब फरियाद लेकर पहुंची बहेड़ी थाने की फरीदपुर गांव निवासी महिला ने अशरफ खां चौकी पर तैनात एसआई पर जमकर चप्पल बरसाईं। महिला कांस्टेबल और होमगार्डों ने किसी तरह महिला से एसआई को बचाया। काफी देर हंगामा हुआ। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर महिला थाने भेज दिया है।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी रुखसाना सोमवार को फरियाद लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला का आरोप है कि गांव ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। वहीं गांव के कई अन्य लोगों पर पर भी शारीरिक उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया। प्रार्थना पत्र देने के बाद महिला ने चप्पलों की माला बनाई और एसएसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमनगर थाना चौकी अशरफ खां पर तैनात एसआई मोहित चौधरी के गले में डालने का प्रयास किया। लेकिन, वह कामयाब नहीं हुई। इसके बाद महिला ने एसआई पर चप्पल बरसा दीं। वहां मौजूद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के अर्दली, महिला कांस्टेबल व होम गार्ड ने उन्हें बचाया। दो महिला कांस्टेबल ने महिला को पकड़ा और एसआई को बचाया।
फर्जी मुकदमें दर्ज करा ऐंठती है रुपए
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एसआई मोहित चौधरी वर्ष 2021 से कुछ माह पहले तक बहेड़ी थाने की फरीदपुर चौकी पर तैनात था। उस दौरान महिला ने गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। एसआई मोहित चौधरी महिला के केस में विवेचक थे। मुकदमा की जब विवेचना की तो पाया कि मामला फर्जी है और महिला झूठे मुकदमें दर्ज कराकर पैसे ऐंठती है। गांव के लोगों से जानकारी भी की गई। उन्होंने भी महिला का मानसिक संतुलन ठीक न होने और फर्जी मुकदमे दर्ज करा पैसे ऐंठनी की बात कही थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा में एफआर लगा दी थी। महिला का आरोप है कि एसआई मोहित चौधरी ने दूसरे पक्ष से रुपए लेकर उन पर कार्रवाई नहीं की थी।
151 में गई थी जेल
उन्होंने बताया कि मंशा पूरी न होने पर महिला काफी खफा थी और बहेड़ी थाने में पहुंचकर काफी हंगामा किया था। जिस पर महिला सब इंस्पेक्टर ने उसे हिरासत में ले लिया था। काफी समझाने के बाद भी जब महिला नहीं मानी तो उसका धारा 151 में चालान कर जेल भेज दिया था।
वर्जन
महिला ने ये कदम बदले की भावना से उठाया है। उसे हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया है। फिलहाल महिला के खिलाफ अभी कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। पहले उसकी काउंसिलिंग कराई जाएगी। यदि उसका मानसिक संतुलन सही पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात
-महिला के चालचलन के कारण मैं उससे अलग रहता हूं। मेरा व मेरे परिवार का उस महिला से कोई वास्ता नहीं है। वह जो भी करेगी उसके लिए खुद ही जिम्मेदार होगी।
शमशाद अहमद, महिला का भाई