जनरल टिकट पर एसी एक्सप्रेस में कर रहे थे सफर
बरेली में ट्रेन को रोक युवकों को लिया हिरासत में
BAREILLY: जनरल टिकट पर एसी कोच में सफर करना और उस पर भी दबंगई करना म् लोगों पर भारी पड़ गया। थर्सडे को स्पेशल कामाख्या एसी सुपरफास्ट में म् युवक जनरल टिकट पर चढ़ गए। वैलिड टिकट न होने पर कोच में चढ़ने से मना किया गया तो युवकों ने कोच अटेंडेंट से बदतमीजी की और हंगामा करने लगे। इस पर कोच अटेंडेंट ने मुरादाबाद डीआरएम में सीनियर डीसीएम को घटना की जानकारी दी। स्पेशल एसी सुपरफास्ट में हंगामे व बदतमीजी की सूचना पर बरेली जंक्शन पर पहुंची स्पेशल कामाख्या को रुकवा दिया गया। वहीं कोच में बैठे सभी म् युवकों को जीआरपी ने अपनी हिरासत में ले लिया।
बिन टीटीई चली स्पेशल ट्रेन
थर्सडे सुबह क्क्.फ्0 बजे यह सभी म् युवक लखनऊ से कामाख्या से नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बी-थ्री कोच में सवार हुए थे। एसी सुपरफास्ट ट्रेन होने के बावजूद इसमें कोई टीटीई नहीं था। इस वजह से ही युवकों की हिम्मत बढ़ी और बिना एसी टिकट के ट्रेन में हंगामा करने लगे। जिसके चलते बरेली जंक्शन से गुजरने वाली नॉन स्टॉप ट्रेन को शाम ब्.फ्0 बजे रोका गया। इस हंगामे से कोच के अन्य पैसेंजर्स को भी बेहद परेशानी हुई।
राखी पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़
क्0 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार होने से भी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ बढ़ गई है। फेस्टिव सीजन में रेलवे ट्रेनों में एक्सट्रा टीटीई स्टाफ की व्यवस्था करता है, लेकिन अभी तक ऐसा हो न सका। इसके चलते ट्रेनों में बेटिकट पैसेंजर्स की तादाद भी काफी बढ़ गई है। वहीं एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए मारामारी है। ट्रेनों में एसी फर्स्ट व एसी सेंकेंड से लेकर स्लीपर के लिए भी रिजर्वेशन कंफर्म नहीं हो पा रहे। वहीं जंक्शन पर रिजर्वेशन काउंटर पर जबरदस्त भीड़ जुट रही है।