-यूपी बोर्ड में सीबीएसई की तर्ज पर अगली कक्षा में मिलेगा कैजुअल एडमिशन
1 अप्रैल से शुरू होना है नया सेशन, जबकि मई लास्ट वीक में जारी होगा बोर्ड रिजल्ट
>
BAREILLY: क् अप्रैल से शुरू होने जा रहे सीनियर सेकेंड्री स्कूलों के सेशन में दसवीं के स्टूडेंट को कैजुअल एडमिशन प्रोसेस की थ्रू एडमिशन दिया जायेगा। बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट फ्0 मई तक अनाउंस होगा। ऐसे में यूपी बोर्ड में ऐसा पहली बार होगा जब हाईस्कूल के स्टूडेंट्स बिना रिजल्ट के अगले क्लास में एडमिशन पायेंगे। इसके लिए 'कैजुअल एडमिशन' प्रोसेस से रास्ता निकाला गया है। हालांकि अभी तक नए एडमिशन लेने के लिए फीस शेड्यूल तय नहीं हुआ है। इसको लेकर स्कूल कंफ्यूजन में है। जबकि पेरेंट्स को यह डर सता रहा है कि कहीं इस सिचुएशन का फायदा उठाकर स्कूल ज्यादा फीस न वसूल लें।
तो नहीं मिलेगी फीस
हाईस्कूल का एग्जाम देने के वाले स्टूडेंटस को क्क्वीं में कैजुअल एडमिशन दिया जायेगा, ऐसा सीबीएसई की तर्ज पर किया जा रहा है। मई लास्ट वीक में रिजल्ट अनाउंस होने के बाद स्टूडेंट्स पास हुआ तो उसे रेग्युलर एडमिशन मान लिया जायेगा। जबकि फेल होने की कंडीशन में इस कैजुअल एडमिशन का पिछली क्लास में ही एडजेस्टमेंट होगा, लेकिन स्टूडेंट फेल मार्कशीट के साथ दूसरे स्कूल में एडमिशन लेता है, तो कैजुअल एडमिशन के तौर पर ली गई फीस रिफंड नहीं होगी।
शेडयूल न आने से कंफ्यूजन में स्कूल
नये समय से सेशन शुरू होने से स्टूडेंट्स से फीस लेने के समय में भी बदलाव होना है, लेकिन इसके लिए अभी तक माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं। ऐसे में अप्रैल में एडमिशन के साथ स्कूल स्टूडेंट्स से कितने महीने की फीस चार्ज करेंगे, इसको लेकर बड़ा कंफ्यूजन बना हुआ है। स्कूलों को एक साथ मैक्सीमम म् महीने की फीस लेना अलाऊ है, ऐसे में अगर स्टूडेंट से अक्टूबर तक की फीस ली गई, और मई घोषित हुए रिजल्ट में स्टूडेंट फेल हो गया, तो पिछली क्लास में उसका एडजस्टमेंट करते समय स्कूल फीस में घपला भी कर सकते हैं।
नए सेशन में एडमिशन प्रोसेस की कोई जानकारी नही है। जैसा दिशा-निर्देश बोर्ड से आएगा। उसकी के मुताबिक बच्चों का एडमिशन होगा।
- आशुतोष भारद्वाज, डीआईओएस