- निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए मंगाएं 1200 नए ट्रांसफॉर्मर

- अलग-अलग क्षमता के मंगाए ट्रांसफॉर्मर अब नहीं होगी दिक्कत

BAREILLY:

शहर में निर्बाध बिजली सप्लाई करने की तैयारियों में बिजली विभाग जुट गया है। शहर में बिछे तारों के जाल को मजबूत करने के साथ ही विभाग ने स्टोर में पर्याप्त संख्या में ट्रांसफॉर्मर भी मंगा लिए हैं। ताकि, कहीं भी ट्रांसफॉर्मर फूंकने व खराब होने पर उसके बदला जा सके।

पब्लिक को होती है परेशान

स्टोर में 10 केवीए, 25 केवीए, 400 केवीए सहित अन्य क्षमता के 1195 ट्रांसफॉर्मर मंगा कर रखे हैं। क्योंकि, कई बार स्टोर में ट्रांसफॉर्मर नहीं होने से विभाग को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफॉर्मर बदलने की शिकायत आने पर अधिकारी हाथ खड़े कर देते थे। 5-6 दिन तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने के कारण क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में गुजर बसर करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

क्षमता बढ़ाने का काम

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में कंज्यूमर्स की संख्या 1.86 लाख हैं, जो कि आए दिन बिजली कटौती की समस्या से गुजरते हैं। संडे को भी राजेंद्र नगर, किला और चौपुला सहित अन्य जगहों पर रात 12 से सुबह 4 बजे तक बिजली कटौती जारी रही। जहां पर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई थी, लेकिन अब इन तमाम तरह की परेशानियों से लोगों को राहत मिलेगी। जिन जगहों पर क्षमता बढ़ाए जाने की जरूरत हैं, वहां पर एक्स्ट्रा ट्रांसफॉर्मर लगाकर क्षमता बढ़ाने का भी काम किया जाएगा।

क्षमता - स्टोर में ट्रांसफॉर्मर की संख्या

10 केवीए - 210

16 केवीए - 43

25 केवीए - 310

63 केवीए - 308

100 केवीए - 170

160 केवीए - 27

250 केवीए - 80

400 केवीए - 19

630 केवीए - 8

1000 केवीए - 1

300 केवीए - 3

315 केवीए - 1

500 केवीए - 2

निर्बाध बिजली सप्लाई करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। स्टोर में पर्याप्त संख्या में ट्रांसफॉर्मर मंगा लिए गये हैं। ताकि, जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके।

एनके मिश्रा, एसई, बिजली विभाग