(बरेली ब्यूरो)। बहेड़ी में शिक्षक प्रदीप हत्याकांड में थर्सडे को वही कहानी निकली जिसका अंदेशा था। हत्याकांड में मां की सहायता से बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा था। हत्या के आरोपित बेटे ने कबूला कि उसके पिता जमीन बेचने की तैयारी में थे। ऐसे में यदि व जमीन बेच देते तो उसके पास कुछ न बचता। इसी के बाद मां के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। मां को मायके भेज दिया, पिता को शराब पिलाई। उनके नशे में होने के बाद तमंचे से सिर में गोली मार दी। हत्यारोपित बेटे गजानन ङ्क्षसह के कबूलनामे के बाद हत्याकांड का राजफाश हो गया। गजानन ङ्क्षसह व उसकी मां अनीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहेड़ी के महादेवपुरम के रहने वाले शिक्षक प्रदीप ङ्क्षसह की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की रात ही बेटे द्वारा बताई गई कहानी में झोल लगने पर बहेड़ी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बैठा लिया था। बेटे गजानन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि वह किसी काम से ननिहाल मकसुदनपुर गया हुआ था। रात में लौटकर घर पहुंचा तो पिता फर्श पर पड़े थे। उनके सिर से खून निकल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रदीप की गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई। जांच में पुलिस को पता चला कि पति-पत्नी दोनों में विवाद था। प्रदीप अपने ससुर की हत्या कर चुका है। मामले में पति-पत्नी में फैसला हो गया था। करीब दो साल पहले प्रदीप पत्नी की हत्या का प्रयास कर चुका था। मामले में उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई। 11 महीने बाद मामले में समझौता हो गया, इस पर वह बाहर आ गया और साथ रहने लगे। इसी के बाद फिर विवाद हुआ। पत्नी मायके चली गई, प्रदीप किराए पर रहने लगे। इसी के बाद प्रदीप की हत्या की सुई परिवार के इर्द-गिई ही घूमने लगी। इंस्पेक्टर बहेड़ी सुनील अहलावत ने बताया कि कबूलनामे में हत्यारोपित गजानन ङ्क्षसह ने बताया कि पिता गांव की खेती की जमीन बेचने की तैयारी में थे। पूरा घर उनसे आजिज आ चुका था। जमीन बेचने के बाद पूरा घर रोड पर आ जाता, इसी के बाद मां के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। हत्या के बाद दुर्घटना का रुप देने की कोशिश की लेकिन, आस-पास के लोगों को भनक लगने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में गोली मारकर हत्या की बात सामने आने के बाद मां-बेटे फंस गए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।