- अब प्राइवेट स्टूडेंट्स से वसूला जाएगा 2,000 रुपए लेट फीस

- प्राइवेट स्टूडेंट्स लेट फीस के साथ 10 तक भर सकते हैं फॉर्म

BAREILLY: रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए मेन एग्जाम की बिना लेट फीस ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट वेडनसडे को खत्म हो गई। अब आरयू इन्हें कोई राहत देने के मूड में नहीं है। अब वेडनसडे की रात क्ख् बजे के बाद जितने भी प्राइवेट स्टूडेंट्स के ऑनलाइन फॉर्म भराए जाएंगे उनसे लेट फीस के रूप में ख्,000 रुपए वसूला जाएगा। लास्ट डेट के चलते साइबर कैफे में काफी संख्या में स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दिनभर जूझते रहे। वहीं रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की वेबसाइट अब नहीं खुलेगी।

लेट फीस के साथ लास्ट डेट क्0 जनवरी

प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए अब लेट फीस के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्0 जनवरी है। बैंक में चालान जमा करने की लास्ट डेट क्फ् जनवरी और कॉलेज में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्म् जनवरी है। जबकि वेडनसडे रात क्ख् बजे से पहले तक ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स बिना लेट फीस के साथ क्0 जनवरी तक बैंक में चालान जमा कर सकते हैं। जबकि कॉलेज में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्फ् जनवरी है।

लास्ट ईयर का आंकड़ा नहीं छू पाया

अब तक करीब क्,7फ्,भ्00 प्राइवेट स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है। जो लास्ट ईयर के मुकाबले थोड़ा कम है। लास्ट ईयर करीब पौने दो लाख स्टूडेंट्स ने प्राइवेट फॉर्म भरा था। वहीं करीब ब्,म्ब्,000 रेगुलर स्टूडेंट्स फॉर्म भर चुके हैं।

बरेली कॉलेज की नहीं बढ़ी सीट

बीसीबी कॉलेज पर प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए सीट बढ़ाने का काफी दबाव था। लेकिन सीटें नहीं बढ़ाई गई। यहां तक कि बरेली के अधिकांश कॉलेजेज में सीटें फुल हो गई। बरेली कॉलेज में आर्ट के स्टूडेंट्स का सबसे ज्यादा दबाव है। लेकिन इसी की सबसे कम सीटें हैं। एक अनुमान के मुताबिक महज 8 से 9 हजार स्टूडेंट्स के ही फॉर्म भराए गए हैं।

बाद में चेंज करा सकते हैं सेंटर्स

ऑनलाइन फीडिंग में कम्प्यूटर ने वही असेप्ट कर लिया जो स्टूडेंट्स ने गलती से फीड कर दिया। लेकिन एक बार फॉर्म सब्मिट करने के बाद स्टूडेंट्स के पास उसे करेक्ट करने का अधिकार नहीं है। लेकिन इससे स्टूडेंट्स को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिन स्टूडेंट्स का ग‌र्ल्स कॉलेज में सेंटर गया है वे वहीं पर फॉर्म जमा करा सकते हैं। बाद में उनका सेंटर चेंज कर दिया जाएगा। जिनका पेपर गलत है वे मैनुअल करेक्ट कर फॉर्म जमा कर सकते हैं। वैरीफिकेशन के समय चेंज कर दिया जाएगा।