BAREILLY: मस्ती, क्रिएटिविटी और हेल्थ का कॉकटेल यानि 'बरेली कनेक्शन' का चौथा संडे प्यार के नाम रहा। आई नेक्स्ट और दैनिक जागरण के कोआर्डिनेशन से मनाये जा रहे इस इवेंट में इस संडे 'लव कनेक्शन' ने पूरी सिटी को प्यार के अहसासों में बांधने का काम किया। रिश्तों से प्यार, हेल्थ से फन और हुनर से उड़ान को जोड़ते लव कनेक्शन में बच्चे, युवाओं और बुजुर्गो ने जमकर भागीदारी की। गेम्स, शानदार परफार्मेस और एक्सरसाइज के लिए संडे की सुबह को गांधी उद्यान में इकट्ठा हुए लोंगों के लिए खास बना दिया। फुलटू मस्ती के लव कनेक्शन में मस्ती और धमाल की झलक हम यहां आप तक पहुंचा रहे है।

बच्चों की रही खासी धूम

नन्हें-मुन्नों के लिए लव कनेक्शन स्पेशल रहा, जाती हुई सर्दियों की गुनगुनी ठंड में किड्स अपने पेरेंट्स के साथ गांधी उद्यान पहुंचे। बच्चों ने भाई बहन, और पेरेंट्स के साथ खूब गेम्स खेले, तो कइयों ने तो दूसरे बच्चों से दोस्ती भी कर ली। कई बच्चे म्यूजिक के साथ अपने स्टाइल में थिरकना शुरू किये, तो लोग तालियां बजाने से खुद को रोक न सके।

मस्ती के साथ सीखे फिटनेस के गुर

कनेक्शन में फिटनेस जोन बनाया गया, जहां जिम 'एनर्जी व‌र्ल्ड' की ओर से स्पेशल एक्सरसाइज मशीन्स प्रोवाइड कराई गई। इस दौरान यूथ, वीमेन और छोटे बच्चों ने भी इन पर खूब हाथ आजमाया और जिम ट्रेनर पवन कुमार रस्तोगी एक्सरसाइज टिप्स देते दिखें। वहीं राइफल क्लब की ओर से लव कनेक्शन के लिए स्पेशल ताइक्वांडो किक्स परफार्म किये गए। जिसमें फ्रन्ट फ्लाइंग किक और साइड फ्लाइंग किक में हवा में छलांग लगाते ताइक्वांडो स्टूडेंटस को लोग देखते रह गए। इस एकेडमी से हरीश पाल और ख्0 स्टूडेंटस की टीम ने गांधी उद्यान पहुंचे लोंगों को भी सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए।

परफार्मेस में दिखी प्यार की खुशबू

बरेलियंस के टैलेंट को एक खुला मंच देते 'लव कनेक्शन' के लिए सभी का प्यार देखते ही बना। स्टेज पर पूरी बरेली के सामने अपने टैलेंट को दिखाने की होड़ सबमें रही। ओपन स्टेज पर यूथ और बड़ी उम्र के लोगों ने अपने हुनर से सबको जोश में ला दिया। राजन म्यूजिकल बैंड पर कलाकारों ने अपनी सिंगिंग, मिमिक्री और एक्टिंग के जलवों से सबको अपना मुरीद बना दिया। एक लड़की को देखा सांग्स पर प्रिंस का लिरिकल और फ्री स्टाइल डांस, चिटियां कलाइयां सांग पर लड़कियों के डांस को खूब सराहा गया। किया। इस दौरान छोटे बच्चे किसी से पीछे नही रहे। स्टेज पर केसीएमटी इंस्टीट्यूट की टीम ने एक क्विज कांप्टीशन आर्गनाइज कराया, जिसमें सबने बढ़-चढ़ कर पार्टीसिपेट किया। लव कनेक्शन में परफार्म करने आए ग्रुप्स ने वैलेंटाइन वीक पर बेस्ड परफार्मेंस दी।

फनी गेम्स बन गए मैमोरेवल मूमेंट्स

इस लव कनेक्शन में बच्चों से लेकर यूथ ने कुछ नए फनी गेम्स को खूब एंज्वाय किया, इसमें मुंह में चम्मच पकड़कर नींबू रेस सबसे पाप्युलर रही। इसके साथ ही केसीएमटी की ओर से बच्चों के लिए एक स्केचिंग कांप्टीशन आर्गनाइज किया गया। रस्सी खींच, स्केटिंग, वालीबाल, बैडमिंटन, क्रिकेट के साथ ही बच्चों ने कई दूसरे गेम्स खेलकर खूब धमाल मचाया। जागरण परिवार की ओर से कई गेम्स के लिए इक्यूमेंटस भी प्रोवाइड कराए गए। इसके अलावा बच्चों और पेरेंट्स ने फेमस कार्टून कैरेक्टर्स के कटआउट पर एक से बढ़कर एक पोज दिये। इस दौरान मम्मीज भी पीछे नहीं रही, कई लेडीज ने अपने बच्चे के साथ बैडमिंटन, कैरम, चेस में अपना हाथ आजमाया। इस दौरान लोग इन मस्ती के मूमेंट को हमेशा के लिए कैद करने के लिए सेल्फी करते दिखे।

योगा और नैचुरोपैथी से लोगों को मिली रोचक जानकारियां

फिटनेस फ्रीक्स के लिए स्टेज पर योगा क्लास सजी, जिसमें बड़ी उम्र के लोंगों से लेकर छोटे बच्चों तक ने कई आसनों को करके सीखा। भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान रमेश चंद्र अग्रवाल ने सभी को कई आसनों और प्राणायाम को करना सिखाया, व इन्हें करने से होने वाले फायदों को भी समझाया। इसके साथ ही नैचुरोपैथी सर्जन ने शरीर को निरोग बनाए रखने के लिए सभी पांच तत्वों को बैलेंस रखने की बात कही। इसके साथ ही स्टेज पर पेंटर शैल ने अपने बनाए पोस्टर के माध्यम से गंगा बचाओ का संदेश दिया।

पूरे शहर को एक प्लेटफार्म पर लाने की यह एक अच्छी पहल है। इस तरह के प्रोग्राम एक दिन नहीं बल्कि, रोजाना होने चाहिए। मुझे अब तो, संडे का बेसब्री से इंतजार रहता है।

सर्वेश सिंह, स्टूडेंट

ग्रुप में इस तरह के इवेंट में पार्टीसिपेट करना काफी अच्छा लगता है। पूरे वीक की एनर्जी एक ही दिन में मिल जाती है। आज के दिन तो मैं कोचिंग की भी परवाह नहीं करता।

देवराज, स्टूडेंट

यह प्रोग्राम जब से शुरू हुआ है। मैं हर बार इस प्रोग्राम में आने से नहीं चूकती हूं। यहां फ्रेंड्स से भी मुलाकात हो जाती है। जिसकी वजह से मेरा एंज्वॉयमेंट और बढ़ जाती है।

अपूर्वा, स्टूडेंट

मैं अपने अंकल के साथ यहां आयी हूं। मेरी सिस्टर और ब्रदर भी आए हैं। पूरी फैमिली के साथ इस तरह के प्रोग्राम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है।

सौम्या अग्रवाल, स्टूडेंट

मेरा फेवरेट गेम बैडमिंटन है। दोस्तों और फैमिली संग बैडमिंटन खेलकर अच्छा लगा। यहां पर लोगों को सिंगिंग, डांसिंग के लिए एक प्लेटफार्म मिल रहा है। जो कि, काफी अच्छा है।

स्नेहा, स्टूडेंट

मैं फैमिली बार इस इवेंट में आया हूं। पहली बार इस शहर में इतना एंज्वॉयमेंट प्रोग्राम को देखने और भाग लेने का मौका मिला है। अब तो हर बार यहां आना है।

नितिन चौधरी, सर्विसपर्सन