(बरेली ब्यूरो)। जिला अधिकारी, जिला निवार्चन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कहा कि चुनाव में कोविड से संबंधित आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनितिक दलों से अपील की कि वे कोविड के फैलाव को रोकने के प्रशासन का सहयोग करें और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बिना मास्क के किसी को भी मतदान नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही बुखार के लक्षण वाले या कोविड पॉजिटिव मतदाता को सबसे अंत में मतदान का अवसर दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
बैठक में विधायक डॉ। अरुण कुमार, विधायक राजेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अनवर अहमद के अलावा सभी राजनितिक दलो के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रैली के लिए करना होगा आवेदन
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है साथ ही कहा कि जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए रैली स्थल की सूचना पहले से ही की जा चुकी है। इसके लिए सु्विधा एप पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अथवा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रैली स्थल का आंवटन किया जाएगा। उन्होंने राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को याद दिलाया कि दलों का चुनाव एजेंट आदि उसी व्यक्ति को बनाया जाएगा जिसको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी होंगी।
व्हीलचेयर की भी सुविधा
बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिला
निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि इस चुनाव में पहली बार 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व दिव्यांग जनों को उनकी इच्छानुसार पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। वे चाहें तो मतदान स्थल तक आ सकते हैं। जहां व्हील चेयर उपलब्ध रहेगी। पोस्टल बैलेट के लिए उन्हें रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से फार्म 12 डी वितरित कराया जा रहा है। अधिसूचना लागू होने के पंाच दिनों के भीतर उनसे फार्म डी पर उनका विकल्प प्राप्त कर वापस ले लिया जाएगा। उसके आधार पर ही उन्हें उनकी इच्छानुसार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
परसाखेड़ा में होगी मतगणना
साथ ही बताया कि पूर्व में 2017 के चुनाव में जिन स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं थी उन्हीं स्थानों से इस बार भी पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी और मतगणना भी पूर्व की भांति राज्य भंडारागार निगम के परसाखेड़ा परिसर में होगी। मुख्य कोषाधिकारी अनवर अहमद राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष चुनाव खर्च की सीमा व उसका संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया और दलों से उनके सुझाव प्राप्त किए साथ ही कहा कि अनुमोदन उपरांत इसको सार्वजानिक कर दिया जाएगा।