परिवार परामर्श केंद्र में तीन डेट पर शिकायत के बावजूद नहीं पहुंची पत्नी
पुलिस से दहेज उत्पीड़न और मारपीट की थी शिकायत
काउंसलर ने मामले की फाइल की दफ्तर बंद
BAREILLY: एक ट्रांसपोर्टर की पत्नी मां और भाइयों से रिश्ता तोड़वाने की जिद पर अड़ी हुई है। महिला ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ पुलिस में दहेज उत्पीड़न की शिकायत की। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा । ट्रांसपोर्टर ने तीन डेट पर हाजिरी भी दी, लेकिन महिला एक बार भी प्रजेंट नहीं हुई। वैलेंटाइन डे पर पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे ट्रांसपोर्टर को काउंसलर ने राहत देकर उसकी फाइल दफ्तर बंद कर दी। काउंसलर का मानना है कि ट्रांसपोर्टर नहीं बल्कि उसकी पत्नी बेवजह परेशान कर रही है। परामर्श केंद्र में सैटरडे को ख्8 मामले पहुंचे जिनमें से क्फ् का निस्तारण हो गया, 7 को बंद कर दिया और 8 को अगली डेट दे दी गई है।
क्भ् नवंबर ख्0क्ब् में की थ्ाी मारपीट
अजय वर्मा, डेलापीर में रहते हैं। उनकी ख्007 में नीतू वर्मा से शादी हुई थी। नीतू उनके सुपर सिटी स्थित मकान में दो बच्चों के साथ रहती हैं। अजय पत्नी और दोनों बच्चों का पूरा खर्च उठा रहे हैं। नीतू ने अजय, उसकी मां और दो भाइयों के खिलाफ शिकायत की कि अजय ने क्भ् नवंबर ख्0क्ब् को उसके साथ दहेज के लिए मारपीट की। वह उसे खर्च भी नहीं दे रहे हैं।
पूरा खर्च उठाते हैं ट्रांसपोर्टर
परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत मिलने के बाद अजय और नीतू को 9 दिसंबर, ख्0 दिसंबर और क्ब् फरवरी को डेट देकर बुलाया गया। अजय तीनों बार पहुंचे लेकिन नीतू एक बार भी नहीं पहुंची। काउंसलर ने मामले की पूरी छानबीन की तो पता चला कि मामला उलटा है। अजय ने बताया कि उनकी पत्नी चाहती है कि वह अपनी मां और भाइयों को छोड़ दे। उन्हें कोई भी खर्चा न दें। उनका कहना है कि उनके पिता नहीं हैं इसलिए बड़े भाई होने के नाते वह उन्हें नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने छोटे भाई की करीब एक साल पहले शादी की थी लेकिन काफी मिन्नतों के बाद भी उनकी पत्नी शादी में शामिल होने नहीं आयी थीं। यही नहीं नीतू ने भाई की ससुराल में फोन कर शादी तुड़वाने का प्रयास किया था। उनका कहना है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को साथ रखना चाहते हैं।
महिला ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत की थी। तीन डेट लगी सभी में ट्रांसपोर्टर पहुंचा लेकिन शिकायत करने वाली महिला नहीं पहुंची। फाइल दफ्तर बंद कर दी गई है।
विजय कुमार अग्रवाल, काउंसलर परिवार परामर्श केंद्र