महिला ने प्रोफेसर पर फिजिकली अनफिट होने का लगाया आरोप
बारादरी थाना में काफी देर तक दोनों के परिजनों में हुई नोकझोंक
एसएचओ ने दोनों को 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश
BAREILLY: एक प्रोफेसर पर पत्नी ने फिजिकली अनफिट होने का आरोप लगाया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सैटरडे दोनों पक्षों को थाना में बुलाया, लेकिन पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई। एसएचओ ने दोनों को मेडिकल टेस्ट कराकर क्भ् दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट को वैरीफाई करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं किला में एक महिला ने अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने की शिकायत की है। एक अन्य महिला को भी कार न देने पर घर से प्रताडि़त कर निकाल दिया गया।
मार्च ख्0क्ब् में हुई थी शादी
बारादरी निवासी महिला की शादी मार्च ख्0क्ब् में अलीगढ़ निवासी शख्स से हुई थी। युवक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। लड़की ने भी एमए और बीएड तक की पढ़ाई की है। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। धीरे-धीरे बात बिगड़ती चली गई और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। अब नौबत मेडिकल टेस्ट कराने की अा गई है।
पागलों जैसी हरकतें भी करते हैं
बारादरी थाना में युवती ने शिकायत की है कि उसके पति फिजिकली फिट नहीं हैं। उन्होंने उससे कभी रिलेशन नहीं बनाए हैं। यही नहीं वह छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मिसबिहेव करता है। प्रोफेसर होने के बावजूद वह रूढि़वादी बातें करते हैं। वह पहले खाना खा लेती है तो उसकी सास कहती हैं कि पति से पहले खाना क्यों खा लिया। उसका आरोप है वह पागलों जैसी हरकत भी करते हैं। शादी को क्0 महीने से ज्यादा हो गई हैं लेकिन पति ने एक महीने भी ठीक से उसे नहीं रखा है।
कई अन्य भी लगाए आरोप
महिला की शिकायत पर पुलिस ने सैटरडे को प्रोफेसर को उसके परिजनों के साथ थाना में बुलाया था। दूसरी और से महिला को भी उसके परिजनों के साथ बुलाया गया। एसएचओ ने दोनों से अलग और परिजनों के साथ बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी की। एसएचओ ने दोनों पक्षों को रिश्ता जोड़ने की भी सिफारिश की लेकिन एसएचओ के सामने ही नोकझोंक शुरू हो गई। यहां तक आरोप लग गए कि प्रोफेसर के परिवार वालों ने महिला की विदाई के वक्त उनकी बिल्कुल खातिरदारी नहीं की। यही नहीं ज्यादा लोगों को ले जाने का भी आरोप लगाया है।
मेडिकल रिपोर्ट्स होंगी वैरीफाई
काफी समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनीं तो एसएचओ ने प्रोफेसर से मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कहा। प्रोफेसर ने महिला का भी मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कहा। इस पर एसएचओ ने तुंरत मेडिकल के लिए दोनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजने की बात कही तो प्रोफेसर ने कहा कि बरेली में मेडिकल कराने से मना किया कि आशंका जताई कि डॉक्टरों से मिलकर अपनी रिपोर्ट तैयार करा लेंगे और दिल्ली में मेडिकल कराने की बात कही। एसएचओ ने दोनों को स्वयं मेडिकल टेस्ट कराकर क्भ् दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। यही नहीं मेडिकल कराने से पहले डॉक्टर से एसएचओ की बात करानी होगी। इसके अलावा रिपोर्ट मिलने के बाद भी वैरीफाई किया जाएगा। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।