पत्नी को जाल में फंसाकर करा दी एफआईआर
विरोध करने पर की मारपीट
BAREILLY: विदेश में रह रहे एक युवक को बर्बाद करने की प्लानिंग आरपीएफ के जवान ने रच डाली। उसने अपने बेटे की हेल्प से युवक की पत्नी को जाल में फंसाया और पति के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज करा दी। युवक का आरोप है कि जवान उसकी पत्नी के नाम की जमीन हड़पना चाहता है। संडे को बाप-बेटे ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सऊदी में करता है जॉब
युवक सऊदी में प्राइवेट जॉब करता है। उसकी पत्नी बारादरी स्थित घर में रहती है। युवक ने बताया कि आरपीएफ के जवान गोपाल त्रिपाठी उसके घर के पास रहता है। गोपाल ने अपने बेटे चंदन के जरिए उसकी पत्नी को अपने जाल में फंसा लिया और उसके खिलाफ ही उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज करा दी। युवक का आरोप है कि वे सब चाहते हैं कि वह किसी तरह से जेल चला जाए और उसकी पत्नी को अपने कब्जे में लेकर पत्नी के नाम दर्ज प्रॉपर्टी पर कब्जा कर सकें। संडे को भी उस पर दबाव बनाया गया। जब उसने विरोध किया तो बाप-बेटे ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस बेटे को पकड़कर थाना ले आई। युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरपीएफ जवान गोपाल व उसके बेटे चंदन के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है। वहीं चंदन को क्भ्क् में अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। एसएचओ बारादरी ने इस मामले में सिफारिश लगाने पर आरोपी गोपाल को जमकर फटकार भी लगाई।