बरेली (ब्यूरो)। जोगीनवादा में आपसी सौहार्द का दुश्मन बना धार्मिक उन्माद अब ठंडा पड़ चुका है। पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से यहां शांति भी कायम है और जिंदगी भी पटरी पर लौटने लगी है। यहां स्थिति को सामान्य बनाने के लिए तैनात फोर्स भी ट्यूजडे को रिलेक्स मोड में दिखी तो लोगों की दिनचर्या भी सामान्य सी नजर आई। इससे सबसे ज्यादा राहत उन्हें मिली है, जो मोहल्ले में छोटा-मोटा कारोबार कर अपनी गुजर-बसर करते हैं। विवाद के बाद मोहल्ले की दुकानें बंद होने से यहां लोग छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए भी तरस रहे थे। इससे दुकानदारों की दिनचर्या भी खासा प्रभावित थी। ट्यूजडे कां यहां सब्जी, परचून, साइकिल रिपेयरिंग जैसी दुकानें खुल गई और ठेलों में खान-पान की चीजें बेचने वाले भी गलियों में घूमते नजर आए। दोनों पक्षों में आपसी सौहार्द भी यहां पहले की तरह ही नजर आने लगा है। यहां गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों के कंधों पर टंगी राइफलों ने भी शांति स्थापित होने की ओर ही इशारा किया।

एक-एक की कुंडली तैयार
आने वाले सोमवार को कांवडिय़ों की ओर से दोगुनी ताकत से जत्था निकालने की बात कही गई है। दूसरा पक्ष भी नई परंपरा नहीं डालने देने की बात पर अड़ा है। दोनों पक्षों के इस रवैये से यहां फिर से माहोल अशांत होने की आशंक बन रही है। ऐसे में पांचवें रविवार को फिर से बवाल की स्थिति ना बनें, इसको लेकर जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। प्रशासन की अलग-अलग गठित कई टीमों ने ट्यूजडे को यहां एक-एक दुकान व मकान का सत्यापन शुरू किया। दरवाजे-दरवाजे जाकर मकान मालिक, रहने वाले सदस्य, व्यवसाय, दुकान, मालिक नाम व नंबरों की सूची तैयार की। एसपी सिटी राहुल भाटी, एडीएम सिटी डा। आरडी पांडेय, एसीएम प्रथम नहने राम, सीओ तृतीय आशीष प्रताप ङ्क्षसह के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करते नजर आए। फोर्स संग एसपी सिटी ने क्षेत्र में पैदल गश्त भी की। घुड़सवार पुलिस भी लाइन से बुलाई गई। नियमित अंतराल में घुड़सवार पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही है। वनखंडीनाथ मंदिर से चक महमूद तक कुछ-कुछ दूरी पर फोर्स तैनात है। पल-पल की गतिविधि की जानकारी भी जुटाई जा रही है। जगतपुर चौकी इंचार्ज दुष्यंत कुमार, जोगी नवादा चौकी इंचार्ज संजय कुमार व श्यामगंज चौकी इंचार्ज ललित कुमार तीनों एक टीम बनाई गई है। आरएएफ, पीएसी व पुलिस फोर्स की लगातार ड्यूटी जारी है। करीब दो साल से शहर कोतवाल की जिम्मेदारी निभा रहे इंस्पेक्टर हिमांशु निगम को बारादरी की कमान दी गई है। आईजीआरएस की जिम्मेदारी देख रहे इंस्पेक्टर धर्मेंद्र ङ्क्षसह को शहर कोतवाल बनाया गया है। दारोगा संजय ङ्क्षसह को जोगी नवादा चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।