बरेली(ब्यूरो)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से मिनी बाईपास रोड स्थित एक रिसॉट्र्स में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर कवि सम्मेलन का भी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा, फरीदपुर विधायक डॉ। श्याम बिहारी लाल, विधायक कुंवर महाराज सिंह, मीरगंज विधायक डॉ। डीसी वर्मा, नवाबगंज विधायक डॉ एम पी आर्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
तिलक लगा कर की पुष्पवर्षा
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत महिला मोर्चा की प्रभारी शिखा मेहरोत्रा, प्रीति पाराशरी, शालिनी जोहरी प्रतिभा जौहरी ने तिलक लगा कर और पुष्प वर्षा कर किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने की। संगठन के संरक्षक विष्णु अग्रवाल ने सभी को होली की बधाई दी। कवि सम्मेलन का संचालन कवि रोहित राकेश ने किया। महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत और मंच संचालन किया।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री सुदेश अग्रवाल, जिला चेयरमैन संजीव अग्रवाल, जिला महामंत्री भवानी दत्त जोशी, कोषाध्यक्ष राज कमल भसीन, जिला कोषाध्यक्ष अलवकील, चेयरमैन सतीश अग्रवाल, मंडल प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मंडल महामंत्री पवन अरोड़ा, संरक्षक छैलविहारी खण्डेलवाल, सतीश मित्तल, विधान टंडन, सदस्य पंकज रोहतगी, अशोक गुप्ता, राजेश मल्होत्रा, राजीव अग्रवाल, अनिल सिंघल, दिनेश वर्मा, अमरजीत सिंह, देवेंद्र नाथ, संजीव अग्रवाल व सचिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
किसी ने हंसाया, किसी ने ली चुटकी
कासगंज से पधारे हास्य कवि निर्मल सक्सेना ने पढ़ा-
जो बरेली में गिरा वो तेरा झुमका दूंगा, और शीशे की तरह चेहरे को दमका दूंगा।
मुझ पे विश्वास करो मैं ही तेरा मोदी हूं, तू बनारस है मेरी तुझको मैं चमका दूंगा।
कवि रोहित राकेश ने पढ़ा-
आंखें जो दो थी उनको भी वो चार कर गए, कमबख्त अपने दिल का भी व्यापार कर गए।
कमल सक्सेना ने कहा
अंदर हो गए सभी माफिया, बोल दिया ऐसा धाबा। एक बार सब मिलकर बोलो जय जय योगी बाबा।
डॉ। निशा शर्मा ने कहा
सच्चा सौदा व्यापार कर लिया मैने, बस तुम से ही प्यार कर लिया मैने।
पीलीभीत की कवियत्री सरोज सरगम ने कहा-
मै तुम्हारी ही चित्रकारी हïूं इश्कमें दिल ये जान हारी हïूं दो दिलों का मिलन है यहï अपना तुम हो मेरे और मैं तुम्हारी हूं।
कवियत्री शिल्पी सक्सेना ने कहा-
जब डोज,कोई न काम करे, तो बुलडोजर को लगवाओ।
जब शंका रामचरित पर हो, तो सत्य राम ही करवाओ।